जांच में निगेटिव और दो घंटे बाद पॉजिटिव बता रही एंटीजन किट, गड़बड़ी की आशंका

रायपुर के अस्पताल में जांच के दौरान कोरोना रिपोर्ट को निगेटिव बताने वाली एंटीजन किट दो घंटे बाद रिपोर्ट को पॉजिटिव बता रही है। कोरोना की इमरजेंसी के दौरान इसे बड़ी गड़बड़ी माना जा रहा है। राजधानी के दो जांच केंद्र में पिछले तीन दिनों में नौ लोगों को इस तरह की समस्या का सामना करना पड़ा। लगभग एक लाख किट की सप्लाई रायपुर सहित धमतरी और कवर्धा जिले में इसी लॉट में की गई थी।
वर्तमान में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए ज्यादा से ज्यादा जांच पर जोर दिया जा रहा है। इसी बीच इस तरह की किट की सप्लाई को बड़ी चूक माना जा रहा है। राजधानी में दीनदयाल आडिटोरियम तथा कालीबाड़ी में कोरोना की जांच के दौरान इस तरह का वाकया होने के बाद कर्मचारी सकते में आ गए।
मामले की मौखिक शिकायत के बाद किट की टेस्टिंग की गई और इसी तरह का मामला सामने आया। इस मामले की लिखित शिकायत के बाद जिला स्वास्थ्य विभाग ने जांच के लिए मिले लगभग बीस हजार किट को वापस कर दिया, लेकिन इस तरह की शिकायत धमतरी तथा कवर्धा जिले से भी सामने आ रही है, क्योंकि सीजीएमएससी ने माई लैब नामक कंपनी से ली गई एक लाख किट के लॉट का वितरण तीनों जिलों को किया था। पंद्रह मिनट में रिपोर्ट बताने वाली इस एंटीजन किट की दो घंटे में रिपोर्ट बदलना बड़ी गड़बड़ी की ओर इशारा करता है।
पहले भी मिली शिकायत
जांच के लिए एंटीजन किट खरीदी की प्रक्रिया में पहले भी इस तरह की शिकायत मिलती रही है। पूर्व में खरीदी के दौरान ऐन वक्त पर सप्लाई नहीं मिलने और दूसरी बार अन्य राज्यों की तुलना में ज्यादा कीमत पर कोरोना संक्रमण की जांच के लिए किट खरीदी करनेे का मामला भी सामने आ चुका है।
कंपनी अधिकारियों के सामने टेस्टिंग
सूत्रों के मुताबिक सीजीएमएससी ने कुछ समय पहले इस एंटीजन किट की खरीदी की थी। किट में गड़बड़ी के मामले में अब संबंधित कंपनी के अधिकारियों को तलब किया जाएगा। अधिकारियों के सामने एंटीजन किट की टेस्टिंग की जाएगी और इस तरह की शिकायत की पुष्टि होने के बाद उसे वापस कर दिया जाएगा।
दूसरी किट मिल गई
एंटीजन किट के जांच के दौरान शिकायत मिल रही थी, जिसकी जानकारी आला अधिकारियों को दी गई। शिकायत वाली एंटीजन किट को वापस कर दिया गया है और उसके स्थान पर दूसरी किट मिल गई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS