कोरोना से शुक्रवार को हुईं 15 मौतें, 960 नये मामले आए सामने

राज्य की राजधानी रायपुर में वैक्सीनेशन से कुछ दिन पहले भी कोरोना की वजह से बड़ी संख्या में होने वाली मौत से लोग खौफजदा हैं। रोजाना दस से ज्यादा मौत के दौर में शुक्रवार को 15 मौत सामने आई। लोग इस बात से जरूर राहत महसूस कर रहे हैं कि 28 हजार से ज्यादा की जांच के बाद भी 960 केस ही सामने आए हैं।
प्रदेश में कोरोना से बचाव का टीका लगने की शुरुआत होेने का लोगों को इंतजार है। इसके साथ प्रदेश में पिछले एक माह से कोरोना संक्रमण का ग्राफ नीचे जाने की वजह से लोगों को राहत महसूस हो रही है लेकिन इसकी वजह से गंभीर बीमारी से ग्रस्त लोगों की मौत की बढ़ती संख्या के कारण इसकी भयावह स्थिति से लोग सिहर रहे हैं।
रोजाना दस से ज्यादा मौत की वजह से प्रदेश में संख्या कुल 3469 तक पहुंच गई है। चौबीस घंटे में होने वाली मृत्यु के साथ पुराने मामले भी दर्ज हो रहे हैं। शुक्रवार को एक हजार से भी कम केस सामने आए और स्वस्थ होने वालों की संख्या 759 में सिमट गई।
प्रदेश में एक्टिव केस 9045 हैं और अब तक 275042 स्वस्थ हो चुके हैं। आज रायपुर जिले में 170 केस सामने आए और 125 लोगों को स्वस्थ घोषित किया गया। जिले में 65 से 72 साल के तीन वृद्धों ने गंभीर बीमारी और कोरोना की वजह से दम तोड़ा। इसी तरह दुर्ग जिले में 99, बिलासपुर 84, रायगढ़ 69, कोरबा 60, राजनांदगांव में 58, जांजगरी 56, बालोद 45, बस्तर 34, महासमुंद 31, कोरिया 28, बलौदाबाजार 27 कोरोना संक्रमित पाए गए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS