कोरोना से 4 लोगों की मौत, राजधानी में मिले 71 नये कोरोना संक्रमित

कोरोना से 4 लोगों की मौत, राजधानी में मिले 71 नये कोरोना संक्रमित
X
प्रदेश में कोरोना संक्रमण तेजी के साथ घटता जा रहा है। हालांकि कोरोना के चलते होने वाली मौतों पर अभी भी रोक नहीं लग सकी है। गुरुवार को कोरोना के 254 नए मरीजों के मिलने के साथ ही प्रदेश में अब तक कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 3 लाख 8 हजार 472 हो गई।

प्रदेश में कोरोना संक्रमण तेजी के साथ घटता जा रहा है। हालांकि कोरोना के चलते होने वाली मौतों पर अभी भी रोक नहीं लग सकी है। गुरुवार को कोरोना के 254 नए मरीजों के मिलने के साथ ही प्रदेश में अब तक कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 3 लाख 8 हजार 472 हो गई।

इनमें से 3 लाख 1 हजार 238 कोरोना से जंग जीत चुके हैं। 273 लोगों को डिस्चार्ज किया गया। इनमें से 29 अस्पताल तथा 244 होम आइसोलेशन में रहे। 23 हजार 592 लोगों का कोरोना परीक्षण भी हुआ। प्रदेश में एक्टिव केस 3759 ही हैं। 4 लोगों की मौत कोरोना के कारण हुई। इनमें से सभी को कोरोना के साथ ही स्वास्थ्य से जुड़ी दूसरी दिक्कतें भी थीं।

यहां मिले संक्रमित

बलरामपुर, काेंडागांव, दंतेवाड़ा, सुकमा, नारायणपुर और बीजापुर में एक भी नया केस गुरुवार को नहीं आया। वहीं रायपुर-71, रायगढ़-30, दुर्ग-28, बिलासपुर-16, गरियाबंद-12, कोरिया-11, सूरजपुर-10, जशपुर-9, कोरबा, सरगुजा व बस्तर-8-8, राजनांदगांव-7, महासमुंद-6, धमतरी, मुंगेली व कांकेर-5-5, बालोद व बलौदाबाजार-4-4, कबीरधाम व जांजगीर-चांपा-2-2, बेमेतरा व गौरेला-पेंड्रा-मरवाही 1-1 केस के साथ पंजीकृत हुए।

Tags

Next Story