कोरोना के 235 नए मामले आए सामने, कुल संक्रमित मरीजों की संख्या हुई 2 हजार के पार

कोरोना के 235 नए मामले आए सामने, कुल संक्रमित मरीजों की संख्या हुई 2 हजार के पार
X
प्रदेश में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में कमी आ रही है। कोरोना जांच के अनुपात में संक्रमितों की संख्या काफी कम है लेकिन मौतों का आंकड़ा परेशान करने वाला है। कोरोना से मौतें पहले की तुलना में कम हुई हैं लेकिन अब तक पूरी तरह से थम नहीं सकी है।

प्रदेश में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में कमी आ रही है। कोरोना जांच के अनुपात में संक्रमितों की संख्या काफी कम है लेकिन मौतों का आंकड़ा परेशान करने वाला है। कोरोना से मौतें पहले की तुलना में कम हुई हैं लेकिन अब तक पूरी तरह से थम नहीं सकी है। गुरुवार को तीन लोगों को कोरोना के कारण अपनी जान गंवानी पड़ी। हालांकि इन सभी को कोराेना के साथ ही दूसरी बीमारियां भी थीं।

235 नए मामले मिलने के साथ ही प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 3 लाख 13 हजार 534 हो गई है। इनमें से 3 लाख 6 हजार 693 स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं। 185 गुरुवार को डिस्चार्ज हुए हैं। अस्पताल में भर्ती 19 मरीज जबकि होम आइसोलेशन वाले 166 मरीजों को स्वस्थ घोषित किया गया है। 25,669 लोगों का कोरोना टेस्ट भी हुआ।

चार जिलों में एक भी केस नहीं

नए केस अभी भी सबसे अधिक रायपुर में ही आ रहे हैं। रायपुर-67, बिलासपुर-35, दुर्ग-30, राजनांदगांव-16, जशपुर-13, रायगढ़-11, बलौदाबाजार-10, सरगुजा-8, धमतरी व जांचगीर-चांपा-7-7, कोरिया व बस्तर-4-4, मुंगेली, बेमेतरा, गरियाबंद व कोरबा-3-3, कबीरधाम, महासमुंद व दंतेवाड़ा-2-2, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, कांकेर, सूरजपुर, बलरामपुर व बीजापुर 1-1 केस के साथ सूची में पंजीकृत हुए। बालोद, सुकमा, कोंडागांव और नारायणपुर में एक भी नए मामले नहीं मिल हैं।

Tags

Next Story