कोरोना से जंग में ज़मीनी मोर्चा संभाल रहीं आंगनबाड़ीकर्मी, हर घर से संवाद जारी

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना के विरुद्ध लड़ाई में सरकार और प्रशासन ने जमीनी अमले को पूरी तरह से झोंक दिया है। एक तरफ जहां स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को सामान्य छुट्टियां नहीं मिल पा रही हैं, तो वहीं दूसरी तरफ महिला बाल विकास विभाग के अंतर्गत काम करने वाली आंगनबाड़ीकर्मी भी जी तोड़ मेहनत करते हुए कोरोना की रोकथाम में लगी हुई हैं।
इसी कड़ी में राजनांदगांव जिले के खैरागढ़ परियोजना अंतर्गत ग्राम कुम्ही की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता लता तिवारी के नेतृत्व में हर घर जाकर हितग्राहियों से बातचीत करते हुए कोरोना से संबंधित पूछताछ की गई। इसके अलावा हर घर में जाकर वैक्सीनेशन और कोविड-19 के प्रोटोकॉल पालन किए जाने संबंधी जानकारी ली गई। हितग्राहियों को बताया गया कि वे वैक्सीन ज़रूर लगवाएं, साथ ही घर पर कोविड 19 के सभी नियमों का पालन करते हुए खुद को सुरक्षित और स्वस्थ रखें। हितग्राहियों को कहा गया है कि सर्दी, खांसी, बुखार अथवा कोरोना सम्बन्धी कोई भी लक्षण दिखने ओर तुरंत डॉक्टर की मदद लें। गौरतलब है कि हाल ही में छत्तीसगढ़ सरकार ने आंगनबाड़ीकर्मियों को फ्रंट लाइन वारियर्स के बराबर दर्जा देने की घोषणा की है। लेकिन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता-सहायिका संगठनों की कई मांगें अभी भी सरकार के पास लंबित है। इसके बावजूद, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका कोरोना के खिलाफ जंग में पूरी शिद्दत से मुस्तैद हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS