नए साल से चलेगा कोरोना सप्ताह, छोटे बच्चों को लगाया जाएगा टीका

नए साल से चलेगा कोरोना सप्ताह, छोटे बच्चों को लगाया जाएगा टीका
X
विभिन्न तरह की बीमारियों से बचाव के लिए छोटे बच्चों के लिए नए साल की शुरुआत से विशेष टीकाकरण सप्ताह चलाया जाएगा। इसके तहत जनवरी, फरवरी और मार्च के पहले सप्ताह में रोज टीके लगाए जाएंगे।

रायपुर। विभिन्न तरह की बीमारियों से बचाव के लिए छोटे बच्चों के लिए नए साल की शुरुआत से विशेष टीकाकरण सप्ताह चलाया जाएगा। इसके तहत जनवरी, फरवरी और मार्च के पहले सप्ताह में रोज टीके लगाए जाएंगे। साथ ही पल्स पोलियो के तीसरे डोज की भी शुरुआत 2 जनवरी से होगी। वर्तमान में हर सप्ताह मंगलवार और शुक्रवार को प्रत्येक शासकीय स्वास्थ्य केंद्र में बच्चों को विभिन्न बीमारियों से बचाव के लिए वैक्सीन लगाई जाती है। नए साल में स्वास्थ्य विभाग द्वारा तीन माह तक विशेष टीकाकरण सप्ताह चलाने का फैसला लिया गया है।

साल का पहला दिन रविवार होने की वजह से छुट्टी रहेगी, मगर सोमवार से सप्ताहभर तक बच्चों को टीका लगाने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा। इसके साथ बीते तीन सप्ताह में दो दिन टीकाकरण की व्यवस्था भी बनी रहेगी। जनवरी, फरवरी और मार्च के पहले सप्ताह में इस विशेष अभियान के तहत उन बच्चों को भी टीका लगाया जाएगा, जिनकी वैक्सीन का समय आ चुका है और ऐसे बच्चे, जिन्हें एक भी टीका नहीं लगा है। अधिकारियों के मुताबिक इस अभियान से अपने नियमित टीकाकरण से छूटे बच्चे इस अभियान का लाभ ले पाएंगे।

इसी तरह प्रदेश में पोलियो से बचाव के लिए तीसरी खुराक के रूप में दी जाने वाली वैक्सीन की शुरुआत भी नए साल से की जाएगी। वैक्सीन के तीसरे डोज के लिए बच्चे की आयु नौ माह होनी जरूरी है, पोलियो की वैक्सीन लगाने का उद्देश्य देश को पोलियो मुक्त बनाए रखना है।

पहले सप्ताह में शिविर

तीन महीने तक पहले सप्ताह में बच्चों को वैक्सीन लगाई जाएगी। साथ ही नए साल में पोलियो वैक्सीन की तीसरी खुराक भी बच्चों को दी जाएगी

Tags

Next Story