कवर्धा : दिनदहाड़े महिला से चेन झपटकर भागे तीन बदमाश, दो आरोपी पकड़ाए, एक फरार

कवर्धा : दिनदहाड़े महिला से चेन झपटकर भागे तीन बदमाश, दो आरोपी पकड़ाए, एक फरार
X
बाईक सवार 3 मदमाशों ने घटना को अंजाम दिया है। लूट की यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पढ़िए पूरी खबर-

कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कवर्धा में दिनदहाड़े महिला के साथ चैन स्नैचिंग की वारदात हो गई। बताया जा रहा है कि बाईक सवार 3 बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया है। लूट की यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

घटना पिपरिया थाना क्षेत्र के इंदौरी की है, जहां एक महिला के साथ 3 बदमाशों ने चैन स्नैचिंग की वारदात को अंजाम दिया है। सीसीटीवी कैमरे में आरोपियों की तस्वीर कैद हो गई। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। घटना के बाद पुलिस ने नाकेबंदी कर दो आरोपियों को पकड़ लिया है वहीं एक फरार बताया जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक आरोपी तीन दिन पहले ही जेल से बाहर निकले हैं। फ़िलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और फरार आरोपी की तलाश की जा रही है।


Tags

Next Story