हाईकोर्ट में कोरोना की दस्तक, महाधिवक्ता कार्यालय में पूर्ण लॉकडाउन

हाईकोर्ट में कोरोना की दस्तक, महाधिवक्ता कार्यालय में पूर्ण लॉकडाउन
X
हाईकोर्ट महाधिवक्ता कार्यालय का कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाया गया। पढ़िए पूरी खबर-

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना का आतंक जारी है। प्रदेश के कई इलाके कोरोना हॉटस्पॉट में तब्दील हो चुके हैं इसी कड़ी में बिलासपुर हाईकोर्ट में कोरोना का पहला मामला आया है। हाईकोर्ट महाधिवक्ता कार्यालय का कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाया गया है।

रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर कर्मचारी को क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है। वहीं अगले रविवार तक महाधिवक्ता कार्यालय में कामकाज में पूर्ण लॉकडाउन लगा दिया गया है। आगामी आदेश के बाद ही आगे का लिया निर्णय जाएगा।

बता दें जिले में थोक में कोरोना मरीज मिले हैं। आज शनिवार को बिलासपुर में 24 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले है। इनमें 6 महिला और 18 पुरुष कोरोना पॉजिटिव मरीज हैं। सभी मरीजों की कांटेक्ट ट्रैकिंग की हिस्ट्री है । सीएमएचओ डॉ. प्रमोद महाजन ने इसकी पुष्टि की है।

Tags

Next Story