डायरिया रोकने निगम ने झोंकी ताकत : प्रभावित इलाके में पहुंचे निगम कमिश्नर, जल विभाग, स्वास्थ्य विभाग और जोन की पूरी टीम तैनात

संदीप करिहार-बिलासपुर। शहर के चांटीडीह क्षेत्र में फैले डायरिया को रोकने और बचाव के लिए नगर पालिक निगम ने कमर कस लिया है। निगम कमिश्नर कुणाल दुदावत ने प्रभावित क्षेत्र का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और बचाव एवं रोकथाम के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
प्रभावित क्षेत्र में नगर निगम ने जल विभाग, स्वास्थ्य और जोन कार्यालय की पूरी टीम को तैनात किया गया है। टीम प्रभावित क्षेत्र के प्रत्येक घरों में जाकर सर्वे कर रही है, पीड़ित व्यक्ति के इलाज की व्यवस्था और गंभीर होने की दशा में तत्काल सिम्स या जिला अस्पताल में भर्ती कराने की व्यवस्था की जा रही है। इसके अलावा घरों में क्लोरो सेफ लिक्विड का वितरण, साफ-सफाई लगातार किया जा रहा है। डायरिया की खबर मिलने के बाद कल शाम से ही नगर निगम द्वारा बचाव के लिए प्रयास शुरू कर दिया गया था। प्रभावित क्षेत्र के हर घर में क्लोरो सेफ लिक्विड बांटा जा रहा है, जिसे पानी में मिलाकर पीने के लिए समझाइश दी जा रही है। इसके अलावा आज निगम के जल विभाग द्वारा प्रभावित क्षेत्र के 50 स्थानों से पानी का सैंपल लिया गया है, जिसे जांच के लिए लैब भेजा गया है।
मोबाइल मेडिकल यूनिट किया गया तैनात
डायरिया प्रभावित क्षेत्र चांटीडीह में हेल्थ कैंप के अलावा मेडिकल मोबाइल यूनिट को भी तैनात किया गया है। जिसमें डायरिया के मरीजों समेत क्षेत्र के सभी नागरिकों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया जा रहा है तथा निःशुल्क दवाइयों का वितरण भी किया जा रहा है। स्वास्थ्य शिविर में नगर निगम के चिकित्सक भी अपनी सेवाएं दें रहें हैं।
पानी में क्लोरिन डालकर और उबालकर पीने की समझाइश
नगर निगम द्वारा कल से ही क्षेत्र में क्लोरिन लिक्विड और जिंक टेबलेट का वितरण किया जा रहा है। टीम द्वारा घर-घर जाकर लोगों को पानी उबालकर पीने,क्लोरिन को पानी में मिलाकर 20 मिनट बाद पीने तथा ओआरएस का घोल समय-समय पर पीने के लिए जागरूक किया जा रहा है।
सफाई और पानी की टेस्टिंग लगातार जारी
चांटीडीह क्षेत्र में साफ-सफाई का कार्य भी लगातार जारी है,सड़क,नाली और घरों के आस-पास विशेष तौर पर सफाई की जा रही है ताकि किसी भी प्रकार का संक्रमण और ना फैले। ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव और पूरे क्षेत्र को सेनेटाइज किया जा रहा है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS