चला निगम का बुल्डोजर : अतिक्रमण पर कड़ी कार्रवाई करते हुए हटाया, वाहन चालकों को मिलेगी राहत

चला निगम का बुल्डोजर : अतिक्रमण पर कड़ी कार्रवाई करते हुए हटाया, वाहन चालकों को मिलेगी राहत
X
राजधानी के कई इलाकों में दुकानदारों ने सड़क को घेरकर कब्जा कर लिया था। अवैध कब्जे को हटाने के लिए नगर निगम की टीम पूरे दलबल के साथ सड़कों पर निकली। अतिक्रमण हटाने के दौरान कोई विवाद या अप्रिय स्थिति न बने, इसके लिए मौके पुलिस भी तैनात रही। पढ़िए पूरी खबर..

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के कई इलाकों में नगर निगम का बुलडोजर चला, जिसमें अब खमतराई बाजार से गुढ़ियारी, अश्वनी नगर की तरफ और तेलीबांधा शामिल है। इन इलाकों से गुजरने वाले लोगों को अब परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा। रायपुर नगर निगम की टीम ने कल इन स्थानों पर किए गए अतिक्रमण पर कार्रवाई करते हुए, उन्हें हटा दिया है।

दरअसल राजधानी के इन इलाकों में दुकानदारों ने सड़क को घेरकर कब्जा कर लिया था। अवैध कब्जे को हटाने के लिए नगर निगम की टीम पूरे दलबल के साथ सड़कों पर निकली। अतिक्रमण हटाने के दौरान कोई विवाद या अप्रिय स्थिति न बने, इसके लिए मौके पुलिस भी तैनात रही। रायपुर निगम आयुक्त मयंक चतुर्वेदी के आदेश के बाद शहर की सड़कों को कब्जामुक्त करवाया गया है। इसमें निगम जोन- 1 में खमतराई बाजार से श्रीनगर होकर गुढ़ियारी तक सड़क से ठेले-गुमटी को हटाकर कब्जे से मुक्त किया गया। साथ ही इस एरिया में सड़क के किनारे स्थित दुकानदारों ने भी अपने सामानों को बाहर फैलाकर रखा था। इससे सड़क से गुजर रहे लोगों को लगातार परेशानी होती थी। कार्रवाई के दौरान सोफा सेट, सिंटेक्स पानी टंकी, बैनर-पोस्टर, कुर्सियों को भी जब्त कर लिया गया है। इसमें नगर निगम के दस्ते ने लगभग 70 दुकानों को हटाया।

चौक-चौराहों पर ट्रैफिक जाम की समस्या होती थी उत्पन्न



निगम जोन-1 में अतिक्रमण हटाने की सबसे बड़ी कार्रवाई हुई। वहीं, जोन- 5 के अश्वनी नगर रोड पर बने पंडाल को हटाया गया। जोन- 10 में तेलीबांधा ब्रिज के नीचे से लंबे समय से कब्जा किए हुए लोगों को हटाया गया। इस कार्रवाई से आसपास के लोगों और वाहन चालकों को राहत मिली है। निगम के अधिकारियों ने बताया कि, सड़कों को जाम मुक्त करने के लिए इस तरह का अभियान लगातार जारी रहेगा। वहीं, इन दिनों रायपुर की ट्रैफिक व्यवस्था पर लगातार बैठकें हो रही है। इसमें कई निर्णय हो रहे हैं। शहर में सुबह 10 बजे और शाम को 6 बजे के आसपास कई चौक-चौराहों पर ट्रैफिक जाम की समस्या होती है। ट्रैफिक पुलिस को जाम खुलवाने के लिए लगातार मशक्कत करनी पड़ती है। इसके अलावा रोड के किनारे लगे अस्थायी ठेले और दुकानों पर आने वाले कस्टमर भी अपनी गाड़ियों को सड़कों पर ही खड़ा कर देते हैं। इससे भी जाम लग जाता है और यहां से निकलना मुश्किल हो जाता है।

Tags

Next Story