Corruption: सचिव पर लगे भ्रष्टाचार के आरोप... ग्रामीणों ने की बदली की मांग, स्वामी आत्मानंद स्कूल निर्माण को लेकर किया बड़ा खुलासा

Corruption: सचिव पर लगे भ्रष्टाचार के आरोप... ग्रामीणों ने की बदली की मांग, स्वामी आत्मानंद स्कूल निर्माण को लेकर किया बड़ा खुलासा
X
कलेक्टर को भेजे गए ज्ञापन में आरोप लगाया गया है कि, सचिव ठेकेदारी पद्धति से निरंकुश होकर निर्माण करवा रही हैं और निर्माण में दोयम दर्जे के सामग्रियों का उपयोग किया जा रहा है।पढ़िए पूरी खबर....

आशीष गुप्ता-बतौली। ग्राम पंचायत बिलासपुर( Gram Panchayat Bilaspur)के सचिव राजलता धुर्वे (Rajlata Dhurve) को हटाने के लिए उपसरपंच, पंच और ग्रामीण लामबंद हो गए हैं। कलेक्टर (collector) को भेजे गए ज्ञापन में आरोप लगाया गया है कि, सचिव ठेकेदारी पद्धति से निरंकुश होकर निर्माण करवा रही हैं और निर्माण में दोयम दर्जे के सामग्रियों का उपयोग किया जा रहा है। ज्ञापन में कहा गया है कि, सचिव द्वारा बाहर के मजदूर लाकर काम कराया जा रहा है। जिससे ग्रामवासियों को काम नही मिल रहा है, आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय (Atmanand English medium school)जो सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है उसमें भी भारी भष्ट्राचार किया जा रहा है। पिछले तीन वर्षों से बिलासपुर नदी (Bilaspur river)किनारे गोठान का निर्माण किया गया है,जिसमे लाखों रुपये खर्च हुए हैं वह वीरान पड़ा है।


जनसुनवाई में शिकायत कर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप

विवेकानंद सोनवानी ने मुख्यमंत्री भुपेश बघेल( Chief Minister Bhupesh Baghel)और कलेक्टर सरगुजा (Collector Surguja) की जन सुनवाई के माध्यम से शिकायत दर्ज करवाई है। विवेकानंद सोनवानी ने बताया कि, ग्राम सचिव के द्वारा बड़े पैमाने पर अनियमितता की गई है। आत्मानंद स्कूल के मरम्मत कार्य मे 35 लाख रुपये खर्च किया गया है। जबकि छतों से पानी का रिसाव हो रहा है,दीवारों में दरार आ गई हैं। इसी प्रकार कई निर्माण कार्यो को गुणवत्ता हीन (poor quality) बनाया गया है।

जांच टीम करेगी मामले की जांच

बिलासपुर के सचिव (secretary) पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं। इस सम्बंध में जिला स्तरीय टीम बनाई गई है जो अगले सप्ताह तक जांच रिपोर्ट सीईओ (CEO) जिला पंचायत को सौपेगी। इस टीम में अम्बिकापुर,लुंड्रा,उदयपुर के साथ चार ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के एसडीओ के साथ सब इंजीनियरों (sub-engineers) की टीम है।जांच रिपोर्ट शासन को भेजा जाएगा।

Tags

Next Story