#Corruption : जनपद पंचायत में गंभीर लापरवाही, महत्वपूर्ण फाइलें गायब, जांच में जुटी पुलिस

#Corruption : जनपद पंचायत में गंभीर लापरवाही, महत्वपूर्ण फाइलें गायब, जांच में जुटी पुलिस
X
छत्तीसगढ़ के जनपद पंचायत मुंगेली में कई योजनाओं की फाइलें गायब होने की खबर है। आशंका जताई जा रही है कि पिछले 5 सालों में यहां बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार हुआ है, जिसे छिपाने के लिए कुछ कर्मचारियों ने ऐसी करतूत की है। पढ़िए पूरी खबर-

मुंगेली। जनपद पंचायत मुंगेली के कार्यालय से पिछले पंचवर्षीय के दौरान किए गए निर्माण कार्यों और योजनाओं की फाइलें गायब होने की खबर है। इस संबंध में जनपद पंचायत के सीईओ ने पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज कराया है। फाइलों के गायब होने की बात सामने आने के बाद आशंका जताई जा रही है कि पिछले 5 वर्षों के दौरान जनपद पंचायत में जमकर भ्रष्टाचार हुआ है। उस भ्रष्टाचार को छुपाने की नीयत से कुछ कर्मचारियों और अधिकारियों की मिलीभगत से फाइलें छिपा दी गई हैं।

जानकारी मिली है कि प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना व मुख्यमंत्री समग्र विकास योजना जैसी तमाम महत्वपूर्ण योजनाओं की फाइलें इस कार्यालय से गायब हैं। दूसरी तरफ यह भी जानकारी मिल रही है कि इन फाइलों के गायब होने के कारण सरपंच और सचिव भुगतान के लिए लगातार परेशान हो रहे हैं। वह बार-बार दफ्तरों के चक्कर लगा रहे हैं। इसके बाद भी उनका भुगतान इन फाइलों के गायब होने के कारण नहीं हो पा रहा है। फाइलों के गायब होने की जानकारी जैसे ही जनपद पंचायत के सीईओ को मिली, वैसे ही उन्होंने थाने में एफआईआर दर्ज कराया है, जिसके बाद यह पूरी घटना प्रकाश में आई है। बहरहाल, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Tags

Next Story