Corruption : एक और कांग्रेस विधायक का वीडियो वायरल...काम दिलाने के नाम पर पैसे मांगते सुने गए.. क्या है सच्चाई ?

Corruption :  एक और कांग्रेस विधायक का वीडियो वायरल...काम दिलाने के नाम पर पैसे मांगते सुने गए.. क्या है सच्चाई ?
X
कांग्रेस विधायकों के नोटों के बंडल के साथ सोशल मीडिया पर वीडियो लगातार वायरल होते हुए नजर आ रहे है। एक तरफ कांग्रेस कहती है कि, हम सत्ता में भ्रष्टाचार रोकने के लिए आए हैं और गरीबों की सेवा करने आए हैं। लेकिन इस तरह के वीडियो तो कुछ और बया कर रहे हैं।...पढ़े पूरी खबर

रायपुर- विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस विधायकों के नोटों के बंडल के साथ सोशल मीडिया पर वीडियो लगातार वायरल होते हुए नजर आ रहे है। एक तरफ कांग्रेस कहती है कि, हम सत्ता में भ्रष्टाचार रोकने के लिए आए हैं और गरीबों की सेवा करने आए हैं। लेकिन इस तरह के वीडियो तो कुछ और बया कर रहे हैं। कल ही पैसों के बंडल के साथ चंद्रपुर विधायक रामकुमार यादव का वीडियो वायरल हुआ था और अब एक और कांग्रेस के विधायक का स्टिंग वीडियो प्रकाश में आया है। जिसमें विधायक मोहित केरकेट्टा से एक शख्स काम दिलाने को लेकर बातचीत कर रहा है। साथ ही पैसे गिन रहा है।

पूर्व मंत्री ने ट्वीटर पर किया पोस्ट...

पाली-तानाखार विधानसभा क्षेत्र के विधायक मोहित केरकेट्टा का वीडियो पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने अपने ट्विटर अकाउंट में पोस्ट किया है। जिसमें उन्होंने लिखा है कि, अवैध वसूली करते अगर किसी भी नेता या विधायक की कोई खबर सामने आए तो समझ जाना की वो नेता कांग्रेसी है। इससे पहले कल ही चंद्रपुर विधायक रामकुमार यादव ने वीडियो को लेकर कहा था कि, मैं तो पैसों की तरफ देख भी नहीं रहा। बीजेपी पहले भी मेरे खिलाफ साजिश कर चुकी है।

एडवांस में दिए गए पैसे मांगे वापिस...

वायरल वीडियों में एक शख्स विधायक मोहितराम से काम नही मिलने के कारण एडवांस में दिये हुए पैसों को वापस मांग रहा है। वहीं इस पूरी बातचीत में विधायक मोहिरात केरकेट्टा डीएमएफ मद से अपने विधासभा क्षेत्र से काम मांगने की बात कहते हुए दिखाई दे रहा है। शख्स काम दिलाने के बदले में किसी रेस्ट हाउस में पैसा देने की बोल रहा है।

बदनाम करने की कोशिश...

जानकारी के मुताबिक, विधायक मोहित राम केरकेट्टा ने वीडियो को लेकर कहा कि, उन्हें बदनाम करने की कोशिश की जा रही हैं। वीडियो में वे गेस्ट हाउस में बैठे थे और उस दौरान काम दिलाने की चर्चा चल रही थी। जैसे आमतौर पर कई लोग विधायक के पास आकर करते हैं। मुझे उसने कोई पैसा नहीं दिया। इसके अलावा महिलाओं को रक्षाबंधन की मिठाई के लिए पैसे देने की बात की थी।

Tags

Next Story