मकान बेचने और लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले दंपत्ति गिरफ्तार

मकान बेचने और लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले दंपत्ति गिरफ्तार
X
मकान बेचने और स्कीम चलाकर लोन दिलाने के नाम पर लोगों को अपने झांसे में लेकर उनसे लाखों रुपए ठगी करने वाले फरार दंपति को उरला पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

रायपुर। मकान बेचने और स्कीम चलाकर लोन दिलाने के नाम पर लोगों को अपने झांसे में लेकर उनसे लाखों रुपए ठगी करने वाले फरार दंपति को उरला पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उरला थाना प्रभारी ने बताया कि करीब चार वर्ष पूर्व आरोपी दंपति के. लल्लन कुमार राव और उसकी पत्नी के. सुजाता निवासी बीरगांव ने अपने मकान को प्रार्थी छबीराम वर्मा निवासी रामेश्वर नगर भनपुरी को बेचने के लिए 21 लाख 40 हजार रुपए में सौदा किया था। प्रार्थी ने सौदा होने के बाद कई चेक के माध्यम से 12 लाख 41 हजार रुपए एवं नकदी 9 लाख रुपए, कुल 21 लाख 40 हजार रुपए देकर मकान का इकरारनामा तैयार कराया था, लेकिन उस मकान की रजिस्ट्री प्रार्थी के नाम नहीं करा रहे थे।

इस बीच आरोपी दंपति मकान छोड़कर फरार हो गए, जिसके बाद छबीलाल ने इसकी रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई। घटना की रिपोर्ट पर पुलिस आरोपी दंपति के खिलाफ अपराध दर्ज कर दोनों की तलाश कर रही थी। इस बीच पुलिस को पता चला कि आरोपी दंपति मूलत: विशाखापट्टनम के रहने वाले हैं। इसके बाद पुलिस की एक टीम को आरोपी दंपति की तलाश में विशाखापट्टनम भी भेजा गया था, लेकिन वहां भी उनका कोई सुराग नहीं मिला और टीम को खाली हाथ लौटना पड़ा। मंगलवार को पुलिस को सूचना मिली कि दंपति को रायपुर रेलवे स्टेशन में घूमते हुए देखा गया है। इसके बाद तत्काल पुलिस की टीम रवाना हुई और आरोपियों को फाफाडीह चौक के पास गिरफ्तार करने में सफलता पाई। पुलिस ने आरोपी दंपति के पास से कुछ दस्तावेज जब्त किए हैं।

सैकड़ों महिलाओं को ठगा

आरोपी दंपति पूर्व में महिला समूह बनाकर लोन दिलाने के नाम पर भी सैकड़ों महिलाओं से ठगी कर चुके हैं। दंपति के खिलाफ कई थानों में शिकायत भी की गई है। आरोपी दंपति को कोर्ट में पेश कर रिमाण्ड पर भेज दिया गया है।

Tags

Next Story