चलती स्कूटी में इश्क फरमाते कपल: दोनों को अपनी जान की परवाह नहीं, पुलिस ने लगाया 8,800 रूपए का जुर्माना...

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में एक कपल ने हद पार कर दी। यह कपल लैला-मजनू बनकर यातायात नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं। दोनों बांहों में बाहें डालकर सरेहम खूम रहे है। वीडियो में आप देख सकते है कैसे एक युवक स्कूटी ड्राइव कर रहा है। वहीं लड़की हैंडल की तरफ पीठ करके गोद में बैठी हुई नजर आ रही हैं। इन दोनों कपल की आशिकी इस लेवल पर पहुंच गई कि इन्हें एक्सीडेंट होने का डर भी नहीं लग रहा। अहम बात यह है कि दोनों ने हैलमेट भी नहीं पहन रखा, जिसकी वजह से ट्रैफिक पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 8,800 रूपए का जुर्माना लगा दिया है। जानकारी के मुताबिक, वायरल वीडियो में दिखाई दे रही स्कूटी का नंबर CG 28 K 4059 है। यह मामला 26 अप्रैल की रात 2 बजे का है।
इससे पहले भी छत्तीसगढ़ में ऐसे मामले सामने आए है...
राजधानी रायपुर में 8 अप्रैल को एक कपल का वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें दो दोस्तों के बीच में एक लड़की बैठी हुई थी। यानी एक स्कूटी में तीन लोग सवार थे। पीछे बैठा युवक एक युवती को आपत्तिजनक हालत में गोद में बिठाया हुआ था। और आगे वाला स्कूटी चला रहा था। जनता सरेआम सड़क पर दोनों को अश्लीलता करते हुए देख रही थी। हालांकि पुलिस ने कार्यवाही करते हुए 12,500 रूपये का जुर्माना लगाया था। वहीं कुछ वक्त पहले दुर्ग शहर में भी इसी तरह का मामला सामने आया था। उस वक्त भी पुलिस ने कपल को हिदायत दी थी इस तरह से नियमों का उल्लंघन न करें।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS