सौजन्य भेंट : कान्यकुब्ज ब्राह्मण समाज के प्रतिनिधिमंडल सीएम बघेल से मिला, विप्र सम्मेलन में शामिल होने का आमंत्रण दिया

सौजन्य भेंट : कान्यकुब्ज ब्राह्मण समाज के प्रतिनिधिमंडल सीएम बघेल से मिला, विप्र सम्मेलन में शामिल होने का आमंत्रण दिया
X

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से रविवार शाम उनके निवास कार्यालय में कान्यकुन्ज ब्राम्हण समाज रायपुर के प्रतिनिधि मण्डल ने मुलाकात की। इस दौरान मुख्यमंत्री को प्रतिनिधि मण्डल ने भगवान परशुराम के प्रकटोत्सव के उपलक्ष्य में 22 अप्रैल को राजधानी के बैरन बाजार स्थित आशीर्वाद भवन में आयोजित विप्र सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने का आमंत्रण दिया। इस अवसर पर प्रतिनिधि मण्डल में समाज के अध्यक्ष पं.अरुण शुक्ला उपाध्यक्ष पं.राघवेंद्र मिश्रा,सचिव पं.सुरेश मिश्रा,सहसचिव पं.रज्जन अग्निहोत्री और वरिष्ठ सदस्य पं.शशिकांत मिश्रा उपस्थित रहे।

Tags

Next Story