डेढ़ साल से लंबित कोविड प्रभावितों को जल्द मिलेगी अनुदान सहायता राशी

रायपुर। रायपुर जिले की रायपुर तहसील अंतर्गत कोविड-19 महामारी से प्रभावित दर्जनभर हितग्राहियों को अब जल्द ही अनुदान सहायता राशि मिल जाएगी। इसके लिए प्रशासन द्वारा 50 लाख रुपए का इंतजाम किया गया है। हालांकि डेढ़ साल से अधिक समय से लंबित प्रभावितों को आर्थिक अनुदान सहायता राशि दिलाने के लिए प्रशासन को थोड़ा जुगाड़ लगाना पड़ा, क्योंकि शेष प्रभावितों के लिए शासन द्वारा अलग से राशि जारी नहीं की जा रही थी। इसे देखते हुए प्रशासन ने जिले की दूसरी तहसीलों में कोविड प्रकरण की शेष पड़ी राशि में से 50 लाख रुपए को पुन: आवंटितकर उसे रायपुर तहसील को दिया है। ज्ञात हो कि हरिभूमि ने कोविड से प्रभावित शेष हितग्राहियों को अनुदान राशि नहीं मिलने की खबर प्रमुखता से प्रकाशित की थी। इस खबर पर संज्ञान लेते हुए प्रशासन ने पहल की है और अब शेष हितग्राहियों को भी जल्द ही अनुदान राशि मिल जाएगी।
तिल्दा से 35 एवं आरंग से 20 लाख वापस मंगाए
कोविड-19 से प्रभावित हितग्राहियों को तत्काल आर्थिक अनुदान सहायता राशि उपलब्ध कराने के लिए जिला प्रशासन ने सभी तहसीलों की मांग के अनुसार शासन को प्रस्ताव भेजा था। इस प्रस्ताव पर जिला प्रशासन को पांच करोड़ रुपए प्राप्त हुए थे। इसमें रायपुर तहसील को 3.50 करोड़, अभनपुर, आरंग एवं तिल्दा तहसील को 50-50 लाख रुपए आवंटित किए गए। रायपुर तहसील में सबसे ज्यादा हितग्राहियों द्वारा आर्थिक अनुदान सहायता राशि के लिए मांग आई थी, इसलिए साढ़े तीन करोड़ रुपए वितरित करने के बाद भी कई हितग्राहियों को राशि नहीं मिल पाई। वे अब तक तहसील से लेकर कलेक्टोरेट कार्यालय के चक्कर लगा रहे हैं।
जिला प्रशासन ने अब शेष बचे हितग्राहियों को अनुदान राशि दिलाने के लिए तिल्दा के पास बचे शेष 35 लाख में से 30 लाख एवं आरंग तहसील के पास शेष बची राशि 32.50 लाख में से 20 लाख रुपए मंगा लिए हैं। 12 प्रभावितों को मिलना है अनुदान रायपुर तहसील में कोविड-19 से करीब 12 ऐसे प्रभावित हैं, जिन्हें अब तक अनुदान सहायता राशि नहीं मिली है। रायपुर तहसील को फंड मिलने के बाद अब इन प्रभावित हितग्राहियों को राशि वितरित की जाएगी।
प्राकृतिक आपदा के 11 प्रकरणों में 44 लाख की सहायता
हरिभूमि ने इससे पहले प्राकृतिक आपदा, पानी में डूबकर, आग से जलकर, सर्पदंश, आकाशीय बिजली से झुलसकर हुई लोगों की मौत के बाद उनके परिजनों को अनुदान सहायता राशि नहीं मिलने की खबर भी प्रकाशित की थी। इस खबर के बाद प्रशासन ने 11 प्रकरणों में 44 लाख रुपए की मंजूरी देते हुए हितग्राहियों को राशि वितरित कर उन्हें लाभान्वित किया है।
अभी भी कई प्रकरण शेष
रायपुर जिले के तहसीलदारों द्वारा दैवीय विपत्ति एवं अन्य प्राकृतिक मद के अंतर्गत प्रभावितों को आर्थिक सहायता अनुदान राशि वितरित करने के लिए जिला प्रशासन से 10 करोड़ 64 लाख रुपए अतिरिक्त आवंटन की मांग की गई है। प्रशासन की इस मांग पर सिर्फ 11 प्रकरणों में राशि जारी कर प्रभावित परिवारों को उसे वितरित किया गया है, जबकि अन्य कई प्रकरण अभी भी शेष हैं, जिसके लिए राशि जारी की जानी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS