रायगढ़ में कोविशील्ड का स्टॉक खत्म, रायपुर स्टोर में भी नहीं!

रायगढ़. जिले में कोविशील्ड टीके का स्टॉक पूरी तरह से खत्म हो चुका है। जिसकी वजह से कोरोना वैक्सीनेशन पर खतरा मंडराने लगा है। अब जिले में केवल 10 हजार कोवैक्सीन के डोज बचे हुए हैं। मुख्य बात यह है कि विभाग ने लगातार रायपुर स्टोर से पत्राचार कर रहा है, लेकिन रायपुर स्टोर में ही टीके नहीं हैं। वहीं सोमवार को बचे हुए टीके से ही वैक्सीनेशन किया गया। कई सेंटर में तो दोपहर 12 बजे ही पूरी डोज खत्म हो गई, जिसके बाद कोविशील्ड लगवाने आए लोगों को बैरंग ही लौटना पड़ा।
इस संबंध में विभागीय सूत्रों ने बताया कि जिले में शनिवार तक की स्थिति में करीब 3 हजार कोविशील्ड के टीके उपलब्ध थे, जिसे रविवार को जिले के सभी 51 सेंटरों में वितरित कर दिया गया था। हालांकि यह डोज सभी सेंटरों में आधे अधूरे वितरित हुए थे, लिहाजा सोमवार को बचे हुए डोज से ही लोगों को वैक्सीनेशन किया गया। ऐसी स्थिति में किसी सेँटर में 50 लोगों को तो किसी सेंटर में 60 लोगों ही वैक्सीन लगाया जा सका। रामभांठा संजय में स्थित शासकीय अस्पताल में दोपहर करीब 12 बजे तक 43 लोगों को ही कोविशील्ड लगाया गया, जबकि संत माइकल स्कूल में बनाए गए सेंटर में चार डेस्क को मिला कर 64 लोगों का वैक्सीनेशन हो सका। जबकि आम दिनों में एक डेस्क में 100 से अधिक लोगों को वैक्सीन लग जाते थे। इस प्रकार सोमवार को कोविशिल्ड के स्टॉक पूरी तरह से खत्म हो गए। अब आलम यह है कि जिले में केवल कोवैक्सीन की लगभग 10 हजार डोज स्टॉक् में है। इस संबंध में सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिले में स्वास्थ्य अमला रायपुर स्टोर से पत्राचार कर कोविशील्ड के टीके भेजने की मांग कर रहा है। किन्तु केन्द्र से ही राज्य को कोविशिल्ड की सप्लाई नहीं होने की वजह से रायपुर स्टोर में भी पूरा स्टॉक खत्म हो चुका है।
वैक्सीन नहीं, सेंटर बढ़ाने की प्रक्रिया रोकी
सूत्रों के अनुसार बीते गुरूवार को ही स्टेट वैक्सीन स्टोर में कोविशील्ड के टीके का स्टॉक खत्म हो गया है। यही वजह है कि राज्य सरकार ने केन्द्र सरकार को 12 लाख टीके की मांग भेजी है। इसके लिए करीब आधा दर्जन बार पत्राचार किया जा चुका है, लेकिन वहां से टीके तो दूर, सप्लाई को लेकर कोई जवाब भी नहीं दिया जा रहा है। जबकि पीएम नरेन्द्र मोदी ने बीते बुधवार को वीडियो कान्फ्रेंसिंग में टीकाकरण बढ़ाने के लिए नए सेंटरों बढ़ाने की बात कही थी, लेकिन टीके के खत्म होने की वजह से सेंटर बढ़ाने की प्रक्रिया फिलहाल रोक दी गई है।
पर्याप्त मात्रा में नहीं दी जा रही सप्लाई : मिली जानकारी के अनुसार जिस मात्रा में टीके की मांग की जा रही है, उस मात्रा में सप्लाई नहीं होना भी एक बड़ी वजह बन कर सामने आ रही है। कोविशील्ड की पर्याप्त मांग को पूरा नहीं करने की वजह से समय से पहले ही स्टॉक खत्म हो गया है।
को-वैक्सीन लगाई जा रही
जिले में कोविशील्ड टीके का स्टॉक खत्म हो चुका है। रायपुर स्टेट वैक्सीन स्टोर से पत्राचार किया जा रहा है। जानकारी मिल रही कि वहां भी स्टॉक खत्म हो चुका है। ऐसे में सोमवार को बचे हुए टीके से ही वैक्सीनेशन किया गया है। अब स्टेट वैक्सीन स्टोर से प्राप्त होने पर ही कोविशील्ड लगाया जा सकेगा। फिलहाल कोवैक्सीन लगाई जा रही है।
- डॉ एसएन केशरी, सीएमएचओ, रायगढ़
वैक्सीन की कमी नहीं
वैक्सीन की कहीं कमी नहीं है जरुरतों के हिसाब से टीका केंद्रों तक इसकी सप्लाई हो रही है। स्टेट वैक्सीन सेंटर से जिला और वहां से टीका केंद्रों तक इसकी आपूर्ति की जा रही है। वैक्सीन के लिए पत्राचार की प्रक्रिया चलती रही है। प्रदेश में बुधवार को वैक्सीन की अगली खेप आने वाली है।
- डॉ. अमर सिंह ठाकुर, राज्य टीकाकरण अधिकारी
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS