जिला अस्पताल में घूमती दिखी गाय : अस्पताल में घूमती गाय का वीडियो हुआ वायरल..

रविकांत सिंह राजपूत-कोरिया। जिला अस्पताल के भीतर गाय घूमती रही। उसे भीतर जाने से रोकने के लिए द्वार पर शायद कोई मौजूद न रहा हो। ऐसे वाकए सरकारी व्यवस्थाओं में लगातार आ रही कमियों को उजागर करते हैं। बैकुंठपुर के जिला अस्पताल में मरीजों की सुरक्षा का कोई इंतजाम नहीं है। अस्पताल के अंदर गाय का घूमना मरीजों के लिए असुरक्षा का खौफ दे रहा है। मरीजों की सुरक्षा भगवान भरोसे पर टिकी हुई है।अस्पताल में घुमन्तु पशुओं से बचाव को लेकर कोई इंतजाम नजर नहीं आ रहा है। जान बचाने की उम्मीद से अस्पताल गए मरीजों के लिए यह मामला चुनौतीपूर्ण है।
बता दें कि, अस्पतालों में जहां लोग इलाज करवाने के लिए आते हैं फैली अव्यवस्था के चलते उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। गौरतलब है कि इस तरह ने सरकारी व्यवस्थाओ में नियमो को ताख पर रखने का यह मामला पहला नहीं है इससे पहले भी बहोत से मामले सामने आते रहे है।
पुलिस स्टाफ लाइन में घुसा भालू : लोगों में दहशत का माहौल... देखिए हैरान कर देने वाला ये वीडियो ...
मनेन्द्रगढ़। यहां के थाना परिसर के स्टाफ लाइन में एक जंगली भालू घुस आया। शहर के बीच वाले इलाके में भालू को देखकर लोग डर के मारे भागते हुए नजर आ रहे हैं। भालू के आने से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है, बता दें कि भालुओं की संख्या लगातार बढ़ रही है, लेकिन वनक्षेत्र में उनके भोजन की पर्याप्त व्यवस्था नहीं है। इसके चलते ही भालू भोजन की तलाश में रिहायशी बस्ती की ओर आते हैं। साथ ही वनक्षेत्रों में जलस्रोतों का अभाव भी भालुओं के रिहायशी इलाकों में आने का एक कारण है। अधिकांश जगहों पर पानी उपलब्ध नहीं होने के कारण पानी की तलाश में भी बस्ती तक आ जाते हैं। वन विभाग यदि वन क्षेत्रों में ही भालुओं के लिए भोजन व पानी की पर्याप्त व्यवस्था करने में सफल होता है, तो निश्चित रूप से भालुओं का रिहायशी बस्ती में पहुंचना बंद हो सकता है।
नहीं पहुंचा कोई नुकसान
दरअसल लोग उसे रहवासी इलाके से जंगल की ओर कई बार खदेड़ चुके हैं। हालांकि राहत की बात यह है कि भालू ने अब तक किसी को भी नुकसान नहीं पहुंचाया है, लेकिन भालू के थाना परिसर के स्टाफ लाइन में घूमने से उसके द्वारा हमला करने की आशंका लोगों को सता रही है। मिली जानकारी के अनुसार मौके पर पहुँची वन विभाग की टीम जिसके बाद वंहा के लोगो ने राहत की सांस ली। रिहायशी इलाके में भालू का आना वन विभाग को भी बड़ी चुनौती दे रहा है.
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS