थाने से फरार गौ तस्कर : गौ सेवकों ने डेढ़ सौ गायों के साथ तस्कर को पकड़ा, फिर किया पुलिस के सुपुर्द, लेकिन...

राहुल भारती/सारंगढ़। छत्तीसगढ़ के सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में इन दिनों गौ तस्करी का मामला बढ़ता ही जा रहा है। ताजा मामला सारंगढ़ के साराडीह बैराज के पास का है, जहां गौ तस्कर लगभग डेढ़ सौ गायों के तस्करी करने के फिराक में थे। मामले की जानकारी जैसे ही सारंगढ़ गौ सेवकों को लगी तो वो बिना देरी किए साराडीह पहुँच गए। वहां जाकर देखा तो लगभग 5 गौ तस्कर गायों को खदेड़ कर नदी के दूसरे तरफ ला रहे थे। जब गौ सेवकों ने तस्करों से गायों से संबंधित दस्तवेज मांगे तो उनके पास कोई भी दस्तवेज मौजूद नहीं था।
थाने से भाग गया गौ तस्कर
इसके बाद वहां से 4 गौ तस्कर भाग खड़े हुए। वहीं एक गौ तस्कर को गौ सेवक पकड़ने में सफल रहे, जिसे पकड कर सारंगढ़ थाना लाया गया, लेकिन वह भी चकमा देकर थाने से भाग खड़ा हुआ। तस्कर के भागने की खबर जैसे ही सारंगढ़ थाना प्रभारी को लगी तो थाना प्रभारी के होश उड़ गए। उन्होंने आनन-फानन में टीम गठित कर तस्कर की तलाश में जुट गए। तस्कर अभी तक पुलिस के हाथ नहीं लग पाया हैं।
गायों को डेम के दूसरे तरफ ले जाने 600 में हुई थी डील
वहीं गौ सेवकों का कहना है कि पुलिस तस्कर पर कार्रवाई करने में दिलचस्पी नहीं दिखा रही है। तस्कर के पास एक भी आरक्षक मौजूद नहीं था, जिसके कारण तस्कर थाने से भाग गया। वहीं तस्कर ने बताया था कि वह जांजगीर-चांपा के कररा, लीलम के कहने पर ये सब कर रहा था। उसे गायों को डेम के दूसरे तरफ ले जाने के लिए कुल 6 सौ रुपए मिलने थे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS