छत्तीसगढ़ में गो-मूत्र खरीदी का आज आगाज : मुख्यमंत्री बघेल करेंगे योजना का उद्घाटन

छत्तीसगढ़ में गो-मूत्र खरीदी का आज आगाज : मुख्यमंत्री बघेल करेंगे योजना का उद्घाटन
X
स्व-सहायता समूहों के जरिए जीवामृत, कीट नियंत्रक उत्पाद तैयार किए जाने से स्व-सहायता समूहों को रोजगार मिलेगा, और जैविक उत्पादों का उपयोग किसान रासायनिक कीटनाशक के बदले कर सकते हैं। पढ़िए पूरी खबर...

भिलाई। छत्तीसगढ़ में दुर्ग जिले के भिलाई नगर में हरेली तिहार के अवसर पर गो-मूत्र की खरीदी योजना की शुरूआत होगी। बताया जा रहा है कि सरकार ने गो-मूत्र की खरीदी, कीटनाशक बनाने की पूरी तैयारी कर ली हैं। जिसकी शुरुआत मुख्यमंत्री भूपेश बघेल करने वाले हैं।

मिली जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री पाटन विकासखंड के करसा ग्राम में होने वाला हरेली तिहार कृषि सम्मेलन कार्यक्रम में शरीक होने जा रहे हैं, उसके बाद वहीं से गो-मूत्र खरीदी का उद्घाटन भी करेंगे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दोपहर को कार से रवाना होकर पुलिस ग्राउंड हेलिपैड रायपुर पहुंचकर, दुर्ग जिले के पाटन विकासखंड के करसा ग्राम के गौठान पहुंचेंगे। जहां कृषि कार्यक्रम में भाग लेकर गो-मूत्र की खरीदी कर इसकी शुरुआत करेंगे। उसके बाद मुख्यमंत्री कार्यक्रम खत्म होने के बाद दुर्ग जिले के मालवीय नगर चौक पहुंचकर स्व. दाउ वासुदेव चंद्राकर की प्रतिमा का अनावरण कर शाम को मुख्यमंत्री निवास के लिए निकल जाएंगे।

जैविक खेती को बढ़ावा देने की कोशिश

स्व-सहायता समूहों के जरिए जीवामृत, कीट नियंत्रक उत्पाद तैयार किए जाने से स्व-सहायता समूहों को रोजगार मिलेगा, और जैविक उत्पादों का उपयोग किसान रासायनिक कीटनाशक के बदले कर सकते हैं। जिससे कृषि का काम कम ही लागत में हो जायेगा। वहीं गो-मूत्र की खरीदी से राज्य में जैविक खेती के प्रयासों को और आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी।

हरेली त्योहार के दिन से ही शुरू हुई थी गोबर खरीदी

सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट गोधन न्याय योजना की शुरुआत भी हरेली के दिन हुई थी। इस ड्रीम प्रोजेक्ट योजना के तहत 150 करोड़ रुपए से अधिक की गोबर खरीदी की जा चुकी है। अब तक 20 लाख क्विंटल से अधिक वर्मी कम्पोस्ट, सुपर कम्पोस्ट, सुपर प्लस कम्पोस्ट बनाया जा चुका है।

Tags

Next Story