ऑनलाइन सट्टे पर नकेल : महादेव एप के जरिए सट्टा खेलाने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार...12 करोड़ रुपये ऑनलाइन किए सीज

संदीप करिहार/बिलासपुर- छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में महादेव एप के माध्यम से ऑनलाइन सट्टा खेलने वाले 4 आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा। यह सभी आरोपी लोगों से ट्रेडिंग के बहाने खाता लेकर फर्जी बैंक खाते बनाकर और दूसरे मोबाइल से लिंक करके ऑनलाइन सट्टा खेलते थे। पुलिस को बैंक के कर्मचारियों की मिली भगत की जानकारी भी मिली है। क्योंकि जब पुलिस की टीम ने 24 ऐसे खातों को खंगाला तो पता चला कि, बैंक के कर्मचारी भी इस काम में आरोपियों का साथ दे रहे हैं। हालांकि बैंक के कर्मचारियों को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है।
बता दें, आरोपियों के पास से 10 लाख नगद समेत 30 मोबाइल फ़ोन, 10 लैपटॉप, 10 एटीएम जब्त किए गए है। वहीं 12 करोड़ रूपये का ऑनलाइन पैसा फ्रीज कराया गया है। इतना ही नहीं पुलिस ने 275 से ज्यादा एकाउंट की पहचान करके ऑनलाइन सट्टा में उपयोग होने वाले खातों को होल्ड कराया है। इसके अलावा मोबाइल नंबर भी डिएक्टिवेट कराया जाएगा। इसी प्रकार जो लोग सोशल मीडिया हैंडल कर रहे है, उनसे संबंधित सभी जांकारी को बंद कर दिया जाएगा।


© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS