खौफनाक खुन्नस : मासूम की हत्या से व्यथित परिजनों और मोहल्लेवासियों ने किया चक्काजाम, आरोपी के परिवार को बस्ती से हटाने की मांग

खौफनाक खुन्नस : मासूम की हत्या से व्यथित परिजनों और मोहल्लेवासियों ने किया चक्काजाम, आरोपी के परिवार को बस्ती से हटाने की मांग
X
कोरबा जिले में चार साल के अंशू दास की निर्मम हत्या की घटना से भड़के लोगों ने शुक्रवार को बुधवारी बाइपास सड़क पर चक्काजाम कर दिया है। परिजन मासूम के शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन कर रहे हैं। पढ़िए पूरी खबर...

कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में चार साल के अंशू दास की निर्मम हत्या की घटना से भड़के लोगों ने शुक्रवार को बुधवारी बाइपास सड़क पर चक्काजाम कर दिया है। परिजन मासूम के शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन कर रहे हैं। परिजनों का आरोप है कि आरोपी 11 साल के लड़के का परिवार आपराधिक प्रवृत्ति का है। आरोपी के पिता ने मृतक अंशू के परजनों को जान से मरने की धमकी दी है। प्रदर्शनकारियों ने आरोपी के पिता पर कार्रवाई करने के साथ ही उसके परिवार को बस्ती से हटाने की मांग की है।

साथ ही बुधवार बाइपास सड़क पर धरने पर बैठ गए और नारेबाजी कर रहे हैं। सड़क के बीचोबीच वाहन खड़ीकर रास्ता ब्लॉक कर दिया गया है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पहुंची और प्रदर्शनकारियों को समझाइश देने का प्रयास कर रही है। बता दें कि बीती रात कुआभट्ठा के समीप झाड़ियों के बीच मुड़ापार निवासी 4 वर्षीय मासूम अंशू दास की रक्तरंजित लाश मिली थी। पुलिस ने डॉग स्क्वॉड की मदद से देर रात को ही अंधे कत्ल की गुत्थी को सुलझाते हुए अंशु के हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया था। इस सनसनीखेज घटना से शहर में शोक की लहर है। वही घटना से नाराज लोगों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए चक्काजाम कर दिया है। देखिए वीडियो-




Tags

Next Story