श्मशान घाट, डबरीपारा की जमीन पर बेजा कब्जा, तोडूदस्ता ने किया ध्वस्त

श्मशान घाट, डबरीपारा की जमीन पर बेजा कब्जा, तोडूदस्ता ने किया ध्वस्त
X
शहर में तालाब पार श्मशानघाट की सरकारी जमीनें भी अब सुरक्षित नहीं रही। बेजा कब्जा करने वालों ने बेखटके कब्जा कर निर्माण कराना भी शुरू कर दिया है। गुरूघासीदास वार्ड के तेलीबांधा शताब्दी नगर श्मशान घाट और डबरीपारा के 15 से 20 हजार वर्गफीट भूमि पर अवैध निर्माण को तोडूदस्ता ने बुधवार को तोड़ गिराया।

शहर में तालाब पार श्मशानघाट की सरकारी जमीनें भी अब सुरक्षित नहीं रही। बेजा कब्जा करने वालों ने बेखटके कब्जा कर निर्माण कराना भी शुरू कर दिया है। गुरूघासीदास वार्ड के तेलीबांधा शताब्दी नगर श्मशान घाट और डबरीपारा के 15 से 20 हजार वर्गफीट भूमि पर अवैध निर्माण को तोडूदस्ता ने बुधवार को तोड़ गिराया।

जोन 10 कमिश्नर दिनेश कोसरिया का कहना है कि चरणजीत कोहली व अन्य व्यक्तियों द्वारा श्मशान घाट की जमीन पर एवं डबरीपारा इलाके में अवैध निर्माण कर वहां सेकंड हेंड कार विक्रय केन्द्र का व्यवसाय किया जा रहा था। इसकी जानकारी मिलते ही जोन के नगर निवेश विभाग ने अवैध निर्माणकर्ता को शासकीय जमीन से अवैध निर्माण हटाने और जगह खाली करने नोटिस जारी किया। इसके बाद भी निर्माण नहीं हटाया गया। उच्च न्यायालय की शरण में चलेे गए। उच्च न्यायालय ने याचिका को सुनवाई के बाद खारिज कर दिया।

निगम आयुक्त प्रभात मलिक के निर्देश पर नगर निगम जोन 10 अमले जोन 3 व नगर निगम मुख्यालय नगर निवेश उड़नदस्ते के साथ मिलकर अवैध निर्माण को तोड़ते हुए सरकारी जमीन को कब्जा मुक्त कराया।


Tags

Next Story