70 वार्डों के बीच होगा क्रिकेट मैच, पार्षद के साथ मोहल्ले वासी लगाएंगे चौके छक्के

रायपुर: शहर के वार्ड की नाली, पानी और बिजली जैसी समस्या सुलझाने वाले वार्ड मेंबर अब खेल मैदान पर वार्डवासियों के साथ चौके और छक्के लगाते नजर आएंगे। खेल मैदान पर उनके साथ वार्ड के रहवासी भी टीम मेंबर के रूप में क्रिकेट खेलने जुटेंगे। इस तरह 70 वार्डों की टीम को हाथ खोलने का मौका क्रिकेट मैच में मिलेगा। यही नहीं, टाप थ्री पर आने वाले तीन टीमों को नकद इनाम देने की तैयारी है। ट्राफी के साथ अच्छे खेल प्रदर्शन के लिए महापौर एजाज ढेबर और निगम आयुक्त की तरफ से शाबासी मिलेगी। खास बात ये है, नारी शक्ति की हौसला अफजाई के लिए महिला पार्षदों का अलग से शो मैच का सुझाव महापौर की ओर से आया है। नगर निगम के शिक्षा, खेल व युवा कल्याण समिति की समीक्षा बैठक में यह निर्णय लिया गया।
रायपुर नगर निगम की शिक्षा, खेल और युवा कल्याण समिति की समीक्षा बैठक गुरुवार को गांधी सदन स्थित सभाकक्ष में आयोजित हुई। महापौर एजाज ढेबर की अध्यक्षता में हुई बैठक में कई अहम प्रस्ताव पारित किए गए।
समिति के अध्यक्ष जितेन्द्र अग्रवाल ने बताया, महापौर एजाज ढेबर ने सभी 70 वार्डों के बीच क्रिकेट मैच कराने तथा पहले तीन स्थानों पर आने वाली टीमों को नकद पुरस्कार राशि दिए जाने के निर्देश दिए।
वार्ड पार्षद की अगवाई में बनेगी टीम
बैठक में यह तय हुआ, वार्ड पार्षद की अगवाई में वार्ड की टीम बनेगी, जिसमें वार्ड के नागरिक भी हिस्सा ले सकेंगे। महिला पार्षदों के बीच शो मैच कराने का सुझाव महापौर ने दिया। वार्डों के बीच क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन नगर निगम, राजीव युवा मितान के तत्वावधान में करेगा। क्रिकेट मैच राजधानी के नेताजी सुभाष स्टेडियम में खेले जाएंगे।
70 वार्डों में ओपन जिम
खेलकूद विभाग के अध्यक्ष जितेंद्र अग्रवाल ने बताया, समिति के सदस्यों की मांग पर सभी 70 वार्डों में ओपन जिम खोला जाएगा। इसके लिए प्रस्ताव मंगाकर कार्यवाही करने अधीक्षण अभियंता राजेश शर्मा को निर्देश दिए गए हैं। महिलाओं के लिए सुभाष स्टेडियम में इंडोर जिम के लिए स्थल तय करने का प्रस्ताव भी जल्द तैयार किया जाएगा।
टापर स्टूडेंट का सम्मान करेंगे
आठवीं, दसवीं एवं बारहवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में टॉप कर नगर को शिक्षा के क्षेत्र में गौरवान्वित करने वाले छात्र-छात्राओं को विभाग की ओर से सम्मानित करने 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के अवसर कार्यक्रम आयोजित होगा। कार्यक्रम में शिक्षकों को भी सम्मानित करने का प्रस्ताव बैठक में पारित किया गया।
बैठक में ये रहे उपस्थित
महापौर एजाज ढेबर, खेलकूद युवा कल्याण विभाग अध्यक्ष जितेंद्र अग्रवाल, समिति के सदस्य आकाशदीप शर्मा, पार्षद कामरान अंसारी, घनश्याम क्षत्री, दीपक जैसवाल, पुरुषोत्तम चंद्र बेहरा, टेशू नंद किशोर साहू, अधीक्षण अभियंता राजेश शर्मा तथा समिति के ओआईसी कार्यपालन अभियंता हरेंद्र साहू बैठक में उपस्थित रहे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS