Crime in Raipur : बेखौफ बदमाश खुलेआम लहरा रहा पिस्टल, पुलिस को दे रहा चुनौती.. मारपीट का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में कर रहे पोस्ट

Crime in Raipur : बेखौफ बदमाश खुलेआम लहरा रहा पिस्टल, पुलिस को दे रहा चुनौती.. मारपीट का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में कर रहे पोस्ट
X
राजधानी रायपुर गुंडे बदमाशों का गढ़ बढ़ता जा रहा है। आए दिन कोई न कोई घटना सामने आ रही है। इन गुंडों को न तो पुलिस का खौफ है और न सरकार का...पढ़े पूरी खबर

मोहम्मद हसन - रायपुर- राजधानी रायपुर गुंडे बदमाशों (Crime in Raipur) का गढ़ बढ़ता जा रहा है। आए दिन कोई न कोई घटना सामने आ रही है। इन गुंडों को न तो पुलिस का खौफ है और न सरकार का, गुंडागर्दी का एक वीडियो वायरल (Video Viral) हो रहा है। जिसमें दिखाई दे रहा है कि, किस तरह से डीडी नगर थाना इलाके में बदमाश ओम दुबे खुलेआम देशी पिस्टल लेकर घूम रहा है। वहीं दूसरा वीडियो पंडरी थाना (Pandri Police Station) इलाके के वीवी विहार का है, जहां पर युवक को मारने की वारदात को अंजाम दिया जा रहा है। हालांकि मारपीट का असली कारण पता नहीं चल पाया है।

Also Read- Inspection: बीईओ पहुंचे स्कूल, देखा... ना शिक्षक आए और ना ही होती है बच्चों की प्रार्थना, एंग्री अफसर ने क्या उठाया कदम, पढ़िए

दो पक्षों के बीच हुआ था झगड़ा...

3 अगस्त को राजधानी के मौदहापारा राजबंधा मैदान (Rajbandha Maidan) के पास दो पक्षों के बीच चाकू, तलवार और फरसा चला था। जिसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। बदमाश आसिफ और फिरोज के बीच वर्चस्व की लड़ाई की वजह से बीच सड़क पर जमकर हंगामा हुआ था। घटना के दौरान बदमाश हाथ में हथियार लहराते हुए दिखाई दे रहे थे।



Tags

Next Story