Crime News: ट्रक में मिला भारी मात्रा में कोडेक्स वायर का जखीरा, दो गिरफ्तार

बलरामपुर। विधानसभा चुनाव (election) के चलते लगातार वाहनों की चेकिंग जारी है। इस दौरान बलरामपुर (balrampur) जिले में बलगी पुलिस ने विस्फोटक में उपयोग किए जाने वाले अपेक्स डी कोडेक्स वायर का जखीरा बरामद कर लिया है। अनुमान लगाया जा रहा है कि, जप्त किए गए सामग्री की कीमत 17 लाख होगी। इसके अलावा पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और ट्रक भी जप्त कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार, वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने वाड्रफनगर की ओर से आ रहे आइसर ट्रक को रोका। चालक ने अपना नाम राजकुमारा स्वामी गौड जनागामा, पिता राजामौली गौड (36 वर्ष), तेलंगाना (telangana) और परिचालक ने अपना नाम गांधी कुमार यादव, पिता भुनेश्वर यादव (24 वर्ष), निवासी झारखंड (jharkhand) बताया। जब पुलिस से ने चेकिंग की तो ट्राली में विस्फोटक सामग्री- APEX D CORD – II कोडेक्स वायर मिला। इसके बाद सभी सामग्रियों को जप्त किया गया और मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की गई।
आरोपी पर्सनल बॉन्ड पर रिहा
बता दें कि, इस मामले में आरोपी राजकुमारा स्वामी गौड जनागामा के सही दस्तावेज पेश करने पर उसे मुचलका पर पाबंद कर रिहा कर दिया गया है। लेकिन भारी मात्रा में विस्फोटक गलत रूट में बिना सुरक्षा और सूचना के परिवहन करने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS