Crime News : चाकूबाजों ने एक बार फिर पुलिस को दी चुनौती, कई जगह चले चाकू

रायपुर। बदमाशों ने पुलिस को एक बार फिर से चुनौती देते हुए शहर के खमतराई (Khamtarai)तथा पंडरी थाना क्षेत्र (Pandari police station areas)में आपसी रंजिश के चलते चाकूबाजी (knife)की घटना को अंजाम दिया है। खमतराई थाना क्षेत्र में चाकूबाजी की घटना में घायल युवक की हालत गंभीर है। बताया जा रहा है, बदमाशों ने युवक पर चाकू से पांच से छह वार कर मौके से फरार हो गए। पुलिस चार संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस के मुताबिक, अजय कुर्रे के ऊपर बदमाशों ने चाकू से जानलेवा हमला किया है। अजय के भाई कमल ने पुलिस को बताया है कि, सिद्धार्थ गिरी गोस्वामी तथा उसके साथियों ने मिलकर उसके भाई पर चाकू से हमला किया है। घटना रविवार रात आठ बजे के आस-पास की है।
कमल के अनुसार, सिद्धार्थ के साथ उसके भाई के साथ पुरानी दुश्मनी थी। सिद्धार्थ और उसके साथी अजय को ढूंढ रहे थे। घटना दिनांक को अजय रिंग रोड-2 गोंदवारा गेट स्थित एक होटल में बैठा था। इसी दौरान सिद्धार्थ और उसके साथी अजय के पास पहुंचे और उसके साथ गाली-गलौज करने लगे। गाली- गलौज करने का विरोध करने पर बदमाशों ने अजय पर चाकू से तब तक वार किया जब तक वह बेहोश होकर नहीं गिर गया। अजय के बेहोश होने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए।
एक साल पुरानी दुश्मनी पर चाकू से हमला
पंडरी थाना क्षेत्र में चाकूबाजी की घटना में आनंद वर्मा घायल हुए हैं। पुलिस ने आनंद पर चाकू से हमला करने के आरोप में मेहरान खान उर्फ शम्मी को गिरफ्तार किया है। घटना में शामिल एक अन्य युवक फरार है। आनंद ने पुलिस को बताया है कि लोधीपारा के पास मेहरान तथा उसके साथी ने उस पर चाकू से हमला किया है। आनंद को चाकू मारने वाले मेहरान को भीड़ ने घेरकर पकड़ लिया और उनकी जमकर धुनाई कर पुलिस के हवाले किया। पुलिस के अनुसार आनंद का मेहरान के साथ एक वर्ष पूर्व किसी बात को लेकर विवाद हुआ था, इसी के चलते मेहरान तथा उसके साथी ने आनंद पर चाकू से हमला किया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS