CRIME NEWS : निर्माणाधीन मकान से चोर उखाड़ ले गए तार, बंडल भी

- राधास्वामी नगर में मकान में घुसकर महंगे बिजली के तार और बंडल ले उड़े, सीसीटीवी में कैद
रायपुर। राजधानी में चोरों की धमाचौकड़ी थमने का नाम नहीं ले रही। चोर शहर के अलग- अलग थाना क्षेत्रों में आए दिन चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं। शातिरों ने सूने मकानों को ही नहीं, निर्माणाधीन आवासों को भी निशाना बनाना शुरू कर दिया है। 48 राधास्वामी नगर में चार चोरों के एक गिरोह ने ऐसा ही कारनामा किया। वहां निर्माणाधीन मकान में घुसकर चोर दीवारों से बिजली के तार नोच ले गए। साथ ही कई महंगे तारों के बंडल भी उठा ले गए। सारा वाकया सीसीटीवी (CCTV) में कैद हुआ है, लेकिन इन चोरों तक पुलिस( police)अभी तक नहीं पहुंची है।
पुरानी बस्ती पुलिस (Purani Basti police)मामले की जांच कर रही है। पुरानी बस्ती बूढ़ेश्वर चौक निवासी डॉ. आनंद गुहा का राधास्वामी नगर में डी-टू प्लान पर मकान का निर्माण हो रहा है। वहीं बिजली कनेक्शन का काम चल रहा है। ऐसा कहा जा रहा है कि 6 दिसंबर की रात वहां चार चोरों ने धावा बोल दिया। वे कीमती तार उठा ले गए। सूचना मिलने पर डा. गुहा ने पुरानी बस्ती थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस टीम ने घटनास्थल की जांच की, लेकिन अभी चोरों का कोई सुराग नहीं मिल सका है। अलबत्ता सीसीटीवी से उम्मीद जताई जा रही है। कैमरे आसपास ही लगे हैं।
दो निगरानी कर रहे थे
सीसीटीवी फूटेज में दो चोर डॉ. गुहा के निर्माणाधीन मकान के अंदर प्रवेश करते हैं और अपने हाथ में तार के दो बंडल लेकर भागते दिख रहे हैं। एक अन्य फूटेज में चोरी करने वाले चोर के दो साथी भी भागते दिख रहे हैं। पुलिस को आशंका है कि मकान में चोरी करने गए चोर के दो साथी बाहर की निगरानी कर रहे थे। चोरी करने में कामयाब होने के बाद सभी मौके से भाग गए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS