आपराधिक घटनाएं बढ़ी : सीसीटीवी कैमरे के अभाव में तस्करों के हौसले बुलंद, थाने के सामने लगा कैमरा बंद

देवराज दीपक-सारंगढ़। छत्तीसगढ़ के सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के बरमकेला थाना, सरिया थाना अंतर्गत चौक चौराहों में सीसी टीवी कैमरा नहीं रहने के कारण कई बड़े आपराधिक किस्म के घटना में बढ़ोत्तरी हो रही है। बरमकेला के थाना के सामने अटल चौक पर सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है, पर जिम्मेदारों की अनदेखी के चलते बंद हो गया है और तस्करों के हौसले बुलंद हो गए हैं।
इस तरह के अपराध को रोकने में सहायक सीसी टीवी कैमरा की कमी है, जिससे लोगों में सीसी टीवी कैमरा लगाने कि मांग उठने लगी है। बहरहाल आपराधिक गतिविधियों पर नजर रखने व अपराध पर काबू करना पुलिस का काम है, लेकिन प्रत्येक दिन सभी जगहों व चौक-चौराहों पर लगातार नजर बनाए रखना संभव नहीं है।
बैगर सीसीटीवी कैमरा के हैं शहर के चौक-चौराह
जिले के किसी भी मुख्य चौक चौराहों व महत्वपूर्ण जगहों पर सीसीटीवी कैमरा नहीं रहने के कारण अपराधी बिना भय के घटना को अंजाम देकर आराम से निकल जातें हैं, जो लगे भी हैं वह खराब रहने से धार्मिक स्थल पर प्रतिमा के साथ तोड़फोड़ मामले में दोषियों का चेहरा कैमरा में कैद नहीं हो पा रहा है, जिससे अपराधियों का हौसला बुलंद है। हाल ही में सरिया गांधी चौक पर लगे गांधी प्रतिमा की कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा तोड़ फोड़ किया गया था, जिससे आरोपी अभी तक पुलिस के गिरफ्त से बाहर है। देखिए वीडियो...
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS