राजधानी में अपराधियों के हौसले बुलंद : मां के ही सामने खुलेआम नाबालिग से की छेड़छाड़, मामला दर्ज कराने पहुंची मां-बेटी तो पुलिस भी करने लगी टालने की कोशिश

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बदमाश बेखौफ हो गए हैं। खुले आम बदमाश गुंडागर्दी करने लगे हैं। खुलेआम लड़कियों से छेड़छाड़, मारपीट, चाकूबाजी और रेप की वारदातें आए दिन सामने आती रहती है। राजधानी में बदमाशों की गुंडागर्दी अब इस हद तक बढ़ चुकी है कि ये पुलिस से भी नहीं डरते और खुलेआम अपनी हरकतों को अंजाम देते है। ऐसा ही एक मामला राजधानी के रायपुरा इलाके से आया है। यहां मां के ही आंखों के सामने बदमाश नाबालिग से बदतमीजी करने का मामला सामने आया है। इस पर मां ने विरोध किया तो बदमाशों ने उसके साथ मारपीट की और पास खड़े लोग तमाशा देखते रहे। यही नहीं, जब महिला इस मामले की रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंची तो पुलिस भी यहां टाल-मटोल करने लगी। पूरा मामला राजधानी के डीडी नगर थाना क्षेत्र का है।
दरअसल यहां बदमाश एक नाबालिग लड़की को किडनैप कर साथ ले जाने और फिर उसके साथ गलत हरकत कर रहे थे। वे मां के सामने ही नाबालिग को गंदी नीयत से छूने और छेड़ने लगे। वहां आस-पास मौजूद लोग भी तमाशा देखते रहे और गुंडों के डर के चलते मदद करने से पीछे हटने लगे। महिला का आरोप है कि जब वह अपनी बेटी के साथ पुलिस थाने में मामला दर्ज कराने पहुंची तो वह भी मामला दर्ज करने से बचने लगे। फिलहाल आरोपी और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
गांजा पीने के लिए मांगा गोगो पेपर
मिली जानकारी के अनुसार आरोपी का नाम लल्लू पठान बताया जा रहा है। रायपुरा में वह विधवा महिला चौराहे के पास एक छोटा-सा कैफे और किराना स्टोर चलाती है। जिस वक्त यह घटना हुई, उस वक्त काउंटर पर महिला की बेटी थी। बदमाश लल्लू पठान और इसका एक दोस्त इसके कैफे में आकर गांजा पीने में इस्तेमाल होने वाला गोगो पेपर मांगने लगे। नाबालिग ने गोगो पेपर नहीं होने की बात कही। इसके बाद आरोपी और उसके साथी ने नाबालिग को गलत नीयत से छूआ और उसे उठाकर अपने साथ ले जाने लगे। महिला ने यह देखकर विरोध किया तो दोनों आरोपी ने उसकी पिटाई कर दी। इसके बाद नाबालिग अपने बचाव में, पास रखी लाठी लेकर बदमाशों की तरफ बढ़ी तो दोनों आरोपी वहां से भाग निकले।
बड़े अफसरों से की कार्रवाई की मांग
सूत्रों के मुताबिक जब महिला नाबालिग के साथ इस मामले की शिकायत लेकर थाने गई, तो पुलिस मामला दर्ज करने टाल-मटोल करते नजर आई। पुलिस ने कई घंटों तक उनकी रिपोर्ट ही दर्ज नहीं की। महिला ने रायपुर पुलिस के बड़े अफसरों से कार्रवाई की मांग की, तब जाकर थाने में केस दर्ज हुआ। शहर में खुलेआम हुई, इस घटना की खबर फैलने के बाद पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ एक्शन लिया। पुलिस ने नाबालिग के साथ अश्लील हरकत करने का मामला दर्ज किया।
अवैध वसूली और चाकूबाजी जैसी कई घटनाओं का है आरोपी
इस कांड के बाद मुख्य आरोपी शेख मुख्तार उर्फ लल्लू पठान अपने एक साथी आकाश सिन्हा उर्फ टीटू के साथ शहर छोड़कर भागने की फिराक में था। दोनों आरोपियों को पुलिस ने राजधानी के पचपेड़ी नाका के पास से गिरफ्तार कर लिया है। जब नाबालिग के साथ ये वारदात हुई वारदात में टीटू भी शामिल था।जानकारी के अनुसार लल्लू पठान शहर का पुराना शातिर बदमाश है। गुढ़ियारी और पुरानी बस्ती थाने में उसके खिलाफ क्राइम के कई मामले भी दर्ज हैं। अवैध वसूली, चाकूबाजी और कई गैंगवार में आरोपी के शामिल होने की बात सामने आई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS