Raipur Crime: राजधानी में अपराधी मस्त पुलिस पस्त... शहर में पुलिस का नहीं... चल रहा अपराधियों का राज, देखें एक हप्ते की रिपोर्ट

मो. हसन-रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पिछले एक सप्ताह में अपराधियों ने अपने संगीन अपराध से राजधानी को हिलाकर के रख दिया है। त्योहारी सीजन के बीच अपराधियों ने शहर में जमकर उत्पात मचाया है। इस बीच अपराधियों ने गैंगरेप, हत्या, चाकूबाजी और लूट जैसी कई संगीन वारदातों को धड़ल्ले के साथ अंजाम दिया, जैसे शहर में पुलिस व्यवस्था हो ही नहीं, जहां एक तरफ पुलिस सुरक्षा को लेकर बड़े-बड़े दावे करती नजर आ रही थी, तो वहीं पुलिस के इन दावों की पोल अपराधियों ने खोलकर जनता के सामने रख दी है।
आज के समय में राजधानी रायपुर में नशे का बोल-बाला हो चूका है। अपराधियों को नशा खुलेआम मिल रहा है, जिसको कर वे एक से बढ़कर एक बड़ी वारदातों को धड़ल्ले के साथ अंजाम देते नजर आ रहे हैं। ऐसा लगता है कि, अपराधियों के बीच पुलिस का कोई खौफ बचा ही नहीं है। हमारी पुलिस भी रात्रि गश्त और पेट्रोलिंग करने के बजाय लगता है कि, आराम फरमा रही है, जिसका नतीजा राजधानी में एक सप्ताह के भीतर देखने को मिला है। आइये हम आपको बताते हैं कि, किस तरह अपराधियों ने शहर में कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ाकर रखी हैं।
1. शहर के संतोषी नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत पानी के विवाद को लेकर 6-7 लोगों ने मिलकर युवक को जमकर पीटा और फिर फरार हो गए। घटना के आरोपी अभी तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं।
2. तेलीबांधा में आरोपियों ने पुराने रंजिस के चलते खुलेआम एक युवक की चाकू मारकर उसकी हत्या कर दी।
3. राखी के दिन कोटा इलाके में घर जा रहे बाप-बेटे को चाकू मारकर अपराधियों ने लूट लिया और घायल कर चले गए। जिसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
4. मंदिर हसौद में भाई को राखी बांधकर वापस घर लौट रही दो युवतियों के साथ कुछ युवको ने गैंगरेप जैसी घटना को अंजाम दे दिया। उसके बाद आरोपी फरार हो गए.
5. मंदिर हसौद में एक मकान में चोरी करने घुसे एक चोर की बेरहमी से पीट-पीटकर कर कुछ युवकों ने उसकी हत्या कर दी।
पिछले एक सप्ताह के भीतर राजधानी में पांच बड़ी घटनाओं का होना जैसे यह सिद्ध कर रहा हो कि, राजधानी में अब पुलिस का नहीं बल्कि अपराधियों का राज चल रहा है। वे धड़ल्ले से संगीन वारदातों को अंजाम दे रहे हैं और पुलिस मूकदर्शक बन तमाशा देख रही है। ऐसे में अब जनता की सुरक्षा भगवान भरोसे रह गयी है। अब देखना यह है कि यह सब ऐसे ही कब तक चलता रहेगा, कब पुलिस अपनी गहरी नींद से जागेगी यह आज एक बड़ा प्रश्नचिन्ह बनके लोगों के समक्ष रह गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS