नए साल की पूर्व संध्या पर उमड़ी भीड़ : चित्रकोट जलप्रपात की नैसर्गिक सुंदरता को मोबाइल में कैद कर रहे हैं लोग, देखिए वीडियो....

नए साल की पूर्व संध्या पर उमड़ी भीड़ : चित्रकोट जलप्रपात की नैसर्गिक सुंदरता को मोबाइल में कैद कर रहे हैं लोग, देखिए वीडियो....
X
जगदलपुर से समीप होने के कारण यह एक प्रमुख पिकनिक स्पाट के रूप में भी प्रसिद्धि प्राप्त कर चुका है। इसलिए नए साल मनाने चित्रकोट तीरथगढ़ सहित कोटमसर गुफा देखने भी पर्यटक पहुंच रहे हैं।.. पढ़िए पूरी खबर...

जीवानंद हलधर-जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के बस्तर ज़िले के चित्रकोट जलप्रपात में इन्द्रावती नदी पर एक सुंदर जलप्रपात है। इस जल प्रपात की ऊँचाई 90 फीट है। यहां पर्यटन स्थलों पर सैलानियों की आपर भीड़ लगी है। छत्तीसगढ़ राज्य के अलावा अन्य राज्य से भी यहा पर भारी सख्या में सैकड़ो सैलानी पहुच रहे हैं। बस्तर की नैसर्गिक सुंदरता को वह अपने मोबाइल में कैद करते भी नज़र आ रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि, जगदलपुर से 40 कि.मी. और रायपुर से 273 कि.मी. की दूरी पर स्थित यह जलप्रपात छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा, सबसे चौड़ा और सबसे ज्यादा जल की मात्रा प्रवाहित करने वाला जलप्रपात है। यह बस्तर संभाग का सबसे प्रमुख जलप्रपात माना जाता है। जगदलपुर से समीप होने के कारण यह एक प्रमुख पिकनिक स्पाट के रूप में भी प्रसिद्धि प्राप्त कर चुका है। इसलिए नए साल मनाने चित्रकोट तीरथगढ़ सहित कोटमसर गुफा देखने भी पर्यटक पहुंच रहे हैं। देखिए वीडियो-


ऐसे पहुंच सकते हैं पर्यटक

चित्रकोट वाटर फॉल तक पहुंचना पर्यटकों के लिए काफी आसान है। राजधानी रायपुर से जगदलपुर और हैदराबाद से जगदलपुर तक हवाई सेवा भी शुरू हो चुकी है। इसके अलावा किरंदुल-विशाखापटनम रेल मार्ग से भी पर्यटक पहुंच सकते हैं। चित्रकोट वाटर फॉल तक सड़कों का भी जाल बिछा हुआ है। रायपुर, ओड़िशा, आंध्रप्रदेश से लेकर देश के किसी भी कोने से पर्यटक पहुंच सकते हैं। इन तीनों सेवाओं का लाभ लेने वाले पर्यटकों को पहले जगदलपुर संभागीय मुख्यालय आना पड़ता है, फिर वहां से सड़क मार्ग से होते हुए 39 किमी दूर स्थित जल प्रपात तक पहुंचा जा सकता है। देखिए वीडियो-


Tags

Next Story