स्टूडेंट कोटा के टिकट लेने सुबह से जुटी भीड़, छोटे-बड़े सभी लंबी लाइन में आए नजर

रायपुर। रोहित शर्मा व विराट कोहली समेत फेवरेट क्रिकेटरों को देखने बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक में अच्छा खासा उत्साह देखने मिल रहा है। दरअसल भारत-न्यूजीलैंड का मुकाबला नवा रायपुर स्थित शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में 21 जनवरी को देखने मिलेगा। इसके लिए छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ ने 11 जनवरी को शाम 4 बजे से ऑनलाइन टिकट खरीदने ऐप शुरू कर दिया था। वहीं अगले दिन शुरू होते ही 4 घंटे में सारे टिकट बिकगए। 14 जनवरी को छग क्रिकेट संघ के ऑफिस आरडीसीए ग्राउंड पर स्टूडेंट कोटा के रिजर्व 1500 टिकटों को 300 रुपए में दिया गया। इसमें सुबह 8-9 बजे से ही खेलप्रेमी टिकट लेने पहुंच गए।
बच्चों से लेकर बड़े तक लाइन में
सुबह से संघ के ऑफिस में लोगों की काफी भीड़ जमा हो गई। बच्चों से लेकर बड़े तक लाइन में लगे नजर आए।स्टूडेंट कोटा के टिकट को एक परिचय पत्र में एक टिकट दिया गया। सुबह 11 से शाम 4 बजे तक 4 से 5 काउंटर बनाकर टिकट बेचा गया। वहीं 1500 टिकट कुछ ही घंटों में बिक गए। पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर टिकट दिया गया। हजारों लोगों को बिना टिकट के ही घर लौटना पड़ा।
प्राइवेट जेट से पहुंचेंगे खिलाड़ी
भारत-न्यूजीलैंड की टीम 19 जनवरी को प्राइवेट जेट से रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेगी। 20 जनवरी को शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में दोनों देशों की टीम प्रेक्टिस करेगी और 21 जनवरी को स्टेडियम में दिग्गज खिलाड़ी जबरदस्त गेंदबाजी व बल्लेबाजी करते हुए चौके-छक्के लगाते नजर आएंगे। साथ ही अगले दिन ही दोनो टीम इंदौर के लिए रवाना हो जाएगी।
वंडे सीरिज में भारतीय टीम का चयन
वनडे सीरिज के लिए भारतीय खिलाड़ी का चयन हो गया है। टीम में रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उप- कप्तान), विराट कोहली, शुभमन गिल, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएस भरत (विकेट कीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मो. सिराज, उमरान मलिक शामिल हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS