आड़े-तिरछे व स्टाइलिस नंबरों की सड़कों पर भीड़, ट्रैफिक नियम तोड़ने पर पहचान भी मुश्किल

आड़े-तिरछे व स्टाइलिस नंबरों की सड़कों पर भीड़, ट्रैफिक नियम तोड़ने पर पहचान भी मुश्किल
X
शहर की सड़कों पर वाहनों में आड़े-तिरछे नंबर प्लेट लगाकर फर्राटा भरने वालों भीड़ बढ़ गई है। चौक चौराहों से हाइवे तक रोज सैकड़ों वाहन दिनभर में गुजरते हैं, जिनके नंबर प्लेट के अक्षरों को पढ़ना बेहद मुश्किल होता है। यही नहीं इन नंबरों को चौराहों पर लगे सीसीटीवी कैमरे भी रीड करने में फेल हो रहे हैं। ऐसे नंबर प्लेट वाले वाहनों पर ट्रैफिक पुलिस कार्रवाई भी करती है।

शहर की सड़कों पर वाहनों में आड़े-तिरछे नंबर प्लेट लगाकर फर्राटा भरने वालों भीड़ बढ़ गई है। चौक चौराहों से हाइवे तक रोज सैकड़ों वाहन दिनभर में गुजरते हैं, जिनके नंबर प्लेट के अक्षरों को पढ़ना बेहद मुश्किल होता है। यही नहीं इन नंबरों को चौराहों पर लगे सीसीटीवी कैमरे भी रीड करने में फेल हो रहे हैं। ऐसे नंबर प्लेट वाले वाहनों पर ट्रैफिक पुलिस कार्रवाई भी करती है।

फिर भी आड़े-तिरछे और स्टाइलिश नंबर प्लेट वाले वाहन सड़कों से समाप्त नहीं हाे रहे हैं। दरअसल हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट आने के बाद आड़े-तिरछे पेंट या रेडियम से लिखे नंबर प्लेट को बंद कर दिया गया। ऐसे नंबर प्लेट मानक के विपरीत हैं। इसके बाद भी शहर से ग्रामीण इलाकों तक आड़े-तिरछे लिखावट और स्टाइलिश नंबर प्लेट वाले वाहनों की भरमार खत्म नहीं हुई।

ऐसे नंबर प्लेट वाहनों पर दिख रहे

जानकारी के मुताबिक वाहनों के नंबर प्लेट में स्टाइलिश नंबर या स्लोगन, राम, कार्टून और राजनीतिक पार्टी के मोनो के साथ पदनाम लिखा होता है। ऐसे नंबर प्लेटों के उपयोग पर प्रतिबंध है। हादसे के बाद वाहनों की पहचान करना बेहद मुश्किल होता है।

क्या है नंबर प्लेट का मानक

जानकारी के मुताबिक दोपहिया वाहनों में आगे की नंबर प्लेट में अक्षरों की ऊंचाई 30 मिमी, चौड़ाई और अक्षरों के बीच स्पेस 5 मिमी होनी चाहिए। नंबरों और अक्षरों के बीच स्पेस 40 मिमी, नंबरों की ऊंचाई 7 और स्पेस के लिए 5 मिमी का मानक है।

पिछले नंबर प्लेट पर अक्षरों और नंबरों की ऊंचाई 35, चौड़ाई 7 और स्पेस 5 मिमी निर्धारित है। कार के नंबर प्लेट के अक्षरों और नंबरों की ऊंचाई 65, चौड़ाई 10 और बीच का स्पेस 10 मिमी निर्धारित है। आड़े-तिरछे और स्टाइलिश नंबर प्लेट वाहन पर लगाना प्रतिबंधित है। ऐसे वाहनों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है।



Tags

Next Story