CRPF जवान ने महिला से किया दुष्कर्म, आदिवासी समाज में आक्रोश

सुकमा। सुकमा जिले के दोरनापाल थानाक्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत दुब्बाटोटा में सीआरपीएफ जवान द्वारा एक आदिवासी महिला से दुष्कर्म व एक अन्य युवती व एक महिला से अलग अलग बार छेड़खानी का मामला उस वक्त सामने आया, जब सर्व आदिवासी समाज द्वारा दोरनापाल थाने में सम्बन्धित जवान के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई गई। सर्व आदिवासी समाज द्वारा नाराजगी जाहिर करते हुए सम्बन्धित जवान पर कठोर कार्रवाई की मांग की गई है, जिसके बाद पुलिस की एक टीम महिला डीएसपी के नेतृत्व में सुकमा से दोरनापाल थाने पहुंची।
ग्रामीणों की शिकायत पर 24 घण्टे के अंदर एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तार किया गया और युवती और उसके परिजनों के साथ ग्रामीणों का भी बयान लिया गया। युवती का मेडिकल टेस्ट के बाद उक्त जवान को गिरफ्तार कर घटनास्थल का रिक्रिएशन किया गया, जिसके बाद रिमांड पर भेजा गया।
जानकारी के मुताबिक सुकमा जिले के दोरनापाल थानांतर्गत दुब्बाटोटा में सोमवार को सीआरपीएफ कैम्प पर सीआरपीएफ गाइडलाइंस के अनुसार आरोपी जवान 18 दिन से क्वारेंटाइन था। आरोप है कि आरोपी जवान ने कैंप से 200 मीटर की दूरी पर गाय चरा रही 16 वर्षीय युवतियों से छेड़खानी के साथ 21 वर्षीय महिला के साथ दुष्कर्म किया।
जिसकी एफआईआर बुधवार को दोरनापाल थाने में कराई गई और एफआईआर के दौरान जवान उसी जगह खेत पर काम करने गई तीसरी 22 वर्षीय महिला से पैसों का प्रलोभन देने का प्रयास करते हुए छेड़छाड़ कर रहा था, जिसके बाद आदिवासी समाज ने नाराजगी जाहिर की है। जांच के बाद पुलिस का कहना है उक्त व्यक्ति को ड्यूटी से पहले 22 दिन के क्वरेंटाइन में रखा गया था, जिसमें वह 18 दिन काट चुका था।
इस मामले में एसडीओपी, दोरनापाल अखिलेश कौशिक ने बताया कि- 'बुधवार को एक महिला से हमें लिखित शिकायत मिली थी कि उसके साथ दुष्कर्म किया गया है, जिस पर हमने एफआईआर दर्ज करते हुए मामले की विवेचना किया गया। जिसके बाद आज हम आरोपी को पकड़ने में कामयाब हुए है और आरोपी को गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमांड के लिए सुकमा भेजा गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS