सच्चाई की दुहाई : हाईकोर्ट से राहत मिली तो कांग्रेस पर बरसे डा. रमन, बोले- सत्य परेशान हो सकता है, पराजित नहीं...

रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह को आय से अधिक संपत्ति के मामले में हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है। इसे लेकर रमन सिंह, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर, पूर्व नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक और शिवरतन शर्मा प्रेस कॉन्फ्रेंस लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा।
रमन सिंह ने कहा कि, भूपेश बघेल लंबे समय से मुझ पर आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का आरोप लगा रहे हैं। कांग्रेस के माध्यम से कोर्ट में इस मामले को ले जाने की भरसक कोशिश की गई। आज हाईकोर्ट की डबल बेंच ने इस मामले को तथ्यहीन, निराधार और राजनीति से प्रेरित बताकर खारिज कर दिया। हाईकोर्ट ने कहा कि जो दस्तावेज लगाए गए ये आधार नहीं बनता।
चुनाव आयोग ने भी मेरा एफिडेविट गलत नहीं पाया
रमन सिंह ने कहा कि चुनावी शपथ पत्र को चुनाव आयोग ने भी परीक्षण किया था। कहीं कोई गड़बड़ी सामने नहीं आई। 2008, 2013 और 2018 में चुनाव आयोग में दिया गया एफिडेविट गलत नहीं पाया गया। हाईकोर्ट ने कहा है कि इस मामले में किसी भी तरह की जांच की जरूरत नहीं है। मैंने पहले भी कहा था सत्य परेशान हो सकता है, पराजित नहीं। हाईकोर्ट के फैसले के बाद दूध का दूध और पानी का पानी हो गया। इस मामले में जिन लोगों ने आरोप लगाये हैं उन पर कार्रवाई के बारे में विचार किया जा सकता है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS