लोहा व्यापारी से 15 लाख रुपये की ठगी

रायपुर: क्रिप्टो करेंसी कंपनी में रकम दोगुना करने का झांसा देकर एक लोहा व्यापारी से 15 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने के मामले में आमानाका थाना पुलिस ने अपराध दर्ज किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी सौरभ सिंघल निवासी टाटीबंध लोहे का व्यवसायी है, जिसकी आरोपी प्रेमलाल प्रधान निवासी प्रोफेसर कालोनी से पुरानी पहचान है।
30 अप्रैल 2022 को आरोपी ने सौरभ को बातों-बातों में बताया कि वो क्रिप्टो करेंसी कंपनी में रकम इनवेस्ट करता है और दो माह के भीतर उसे इनवेस्ट की गई रकम से दोगुना फायदा होता है, इसलिए अगर वो भी इस कंपनी में पैसे इनवेस्ट करता है, तो उसे भी फायदा होगा। आरोपी की बातों पर विश्वास करके सौरभ भी 15 लाख रुपये कंपनी में इनवेस्ट करने के लिए तैयार हो गया और प्रेमलाल के कहने पर चेतन कुमार साहू नामक व्यक्ति के पंजाब नेशनल बैंक खाते में आरटीजीएस के जरिए अलग-अलग दिनों में अलग-अलग राशि ट्रांसफर कर 15 लाख रुपये जमा भी करा दिए। पैसे देने के बाद जब दो माह बीतने के बाद भी सौरभ को पैसे नहीं मिले, तो उसने प्रेमलाल से संपर्क किया।
प्रेमलाल ने इसके बाद सौरभ को विश्वास में लेने के लिए अपने साथी अमरजीत सिंह एवं अन्य लोगों से उसे मिलवाया। उनके द्वारा भी सौरभ को आश्वासन दिया गया कि उसे उसकी रकम दो महीने के बाद दोगुनी कर वापस मिल जाएगी, लेकिन इसके बाद भी सौरभ को कोई रकम वापस नहीं मिली। इस बीच सौरभ को धोखाधड़ी का एहसास होने लगा, जिस पर उसने इस मामले में आरोपी प्रेमलाल, चेतन एवं अमरजीत सहित अन्य के खिलाफ थाने में धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले में आरोपियों के खिलाफ धारा 420, 34 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मामले को जांच में लिया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS