साइबर अपराध : साइबर क्राइम रोकने पुलिस के जवान हुए ट्रेंड, अब अपराधियों की खैर नहीं

रायपुर। छत्तीसगढ़ के नवा रायपुर स्थित पुलिस मुख्यालय में पुलिस विभाग और सेंटर फॉर डेव्हलपमेंट ऑफ एडवांस्ड कम्प्यूटिंग (सीडैक) के संयुक्त तत्वाधान में साइबर अपराध को रोकने के लिए 11 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुक्रवार को समापन हुआ। पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा के निर्देशन में बीते 13 मार्च से आयोजित इस कार्यशाला के समापन समारोह की अध्यक्षता पुलिस महानिदेशक, प्रशासन हिमांशु गुप्ता ने की। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में साइबर अपराध एक ज्वलंत मुद्दा है, जिससे निपटने के लिए सीडैक ने इस कोर्स को बहुत अच्छे तरीके से संचालित कर पुलिस अधिकारियों को साइबर अपराध के बारे में जानकारी और जागरूक किया है।
साइबर अपराध रोकने के लिए खुद को करें तैयार
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, आईटी, रोबोटिक्स आदि नई-नई तकनीकियों के विकास होने के कारण अपराधी, अपराध के लिए नये-नये तरीकों को अपनाने लगे हैं। उन्होंने प्रतिभागियों से आव्हान किया कि समय के साथ सभी अपने आप को अपडेट करते रहें। प्रशिक्षण से प्राप्त अनुभवों को अधीनस्थों के साथ भी साझा करें।
सीडैक ने प्रतिभागियों को बहुत अच्छी ट्रेनिंग दी
पुलिस महानिदेशक, तकनीकी सेवाएं प्रदीप गुप्ता ने कहा कि, सीडैक ने प्रतिभागियों को बहुत अच्छी ट्रेनिंग दी है। उन्होंने प्रतिभागियों से कहा कि प्रशिक्षण में जो जानकारी मिली है, उसका मैदानी अमला अच्छा उपयोग करें। यह प्रशिक्षण अपराधों के अन्वेषण में पुलिस अधिकारियों के लिए काफी मददगार साबित होगा। सीडैक के सीनियर डॉयरेक्टर नवीन कुमार जैन ने कहा कि, देश में डिजिटाईजेशन के बढ़ते रूप को देखते हुए साइबर अपराध को रोकने के लिए पुलिस अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जाना आवश्यक है। उन्होंने आश्वस्त किया कि भविष्य में सीडैक पुलिस विभाग को सहयोग देता रहेगा। इस दौरान प्रतिभागियों ने प्रशिक्षण कार्यशाला को उत्कृष्ट बताते हुए भविष्य में भी ऐसे ट्रेनिंग आयोजित करने का आग्रह किया।
पूरे प्रशिक्षण सत्र के दौरान जिन प्रशिक्षार्णियों ने अच्छा प्रदर्शन किया उनमें से उप पुलिस अधीक्षक, डा. अनुराग झा को बेस्ट पर्टिशिपेंट कम हैण्डस ऑन और निरीक्षक नरेश पटेल को बेस्ट पार्टिशिपेंट के सम्मान से सम्मानित किया गया। सभी प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र वितरित किया गया। इस अवसर पर पुलिस महानिरीक्षक ओमप्रकाश पाल, एस.सी. द्विवेदी, आर.पी. साय, उप पुलिस महानिरीक्षक डी. श्रवण सहित पुलिस मुख्यालय के अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, तकनीकी सेवाएं कवि गुप्ता ने किया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS