Cyber Fraud : छग में 30 से ज्यादा मोबाइल एप से ठगी के बाद सायबर सेल ने शुरू की जांच

रायपुर। प्रदेश में सायबर ठगी (cyber fraud)के मामले बढ़ने के साथ अब पुलिस (police) ने मोबाइल फोन पर मौजूद दर्जनभर एप्लिकेशन को बैन करने कवायद तेज कर दी है। इसी कड़ी में 30 से ज्यादा मोबाइल एप्लिकेशन को संज्ञान में लेकर अब उसे बैन करने के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय (Union Home Ministry)से संपर्क साधा जा रहा है। पुलिस का कहना है, केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा लगभग 250 मोबाइल एप को बैन किया गया है। अब प्रदेश में ठगी के मामले सामने आने पर 30 से ज्यादा मोबाइल एप पर कार्रवाई करने के लिए पत्र व्यवहार किया जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसा , रायपुर जिले में सायबर ठगी (cyber fraud)के मामले बढ़ने के बाद अब मोबाइल एप पर सख्ती बरने की कार्रवाई तेज हो गई है। प्ले स्टोर पर मौजूद ज्यादातर मोबाइल एप के बारे में जानकारी लेकर सायबर सेल ने कार्रवाई शुरू कर दी है। एक करीबी सूत्र के मुताबिक केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा लगभग 250 मोबाइल एप को प्रतिबंधित किया गया है। इसी रिपोर्ट के आधार पर अब छत्तीसगढ़ में भी मोबाइल एप की जानकारी लेकर उसे प्रतिबंधित करने के लिए गृह मंत्रालय को पत्र लिखा जा रहा है।
छत्तीसगढ़ में से लगभग 30 मोबाइल एप (mobile apps)को बैन करने के लिए पत्राचार किया जा रहा है। यह मोबाइल एप ऐसे हैं, जिसमें लोगों से अलग-अलग तरह से ठगी की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। रोजगार से लेकर लॉटरी दिलाने और फिर दूसरी तरह की स्कीमों के बहाने से सायबर फ्राड की घटना को अंजाम दिया जा रहा है। अब सायबर सेल की यूनिट ने ऐसे मोबाइल एप को चिन्हांकित करके उसे बैन करने की प्रक्रिया तेज कर दी है।
29 तरीकों से सायबर ठगी की वारदातें
प्रदेश में 29 तरीकों से सायबर ठगी की वारदातों का पता चला है। अलग-अलग 1 स्कीमों के तहत सायबर ठग मोबाइल के जरिए दूसरों की ई- तिजोरी साफ करने में लगे हुए हैं। अभी तक रायपुर जिले में दर्ज सायबर ठगी के मामलों में 29 तरीकों से ठगी करने के बारे में पता चला है। इसमें लॉटरी से लेकर रोजगार दिलाने और फिर आधार लिंक, पेन कार्ड अपडेट कराने के नाम पर ठगी की घटनाएं शामिल हैं।
बैन करने 'कार्रवाई चल रही
सायबर थाना रायपुर रेज के प्रभारी गौरव तिवारी ने बताया कि,कई तरह के मोबाइल एप हैं, जिसे केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बैन किया है। छत्तीसगढ़ में भी ऐसे मोबाइल एप जिनसे ठगी की वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है, उसकी तस्दीकी करने के बाद प्ले स्टोर से बैन करने कार्रवाई चल रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS