पुलिस सहायता केंद्र में सिलेंडर ब्लास्ट : उड़े परखच्चे, बस स्टैंड में मची अफरा-तफरी...

कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में बस स्टैंड स्थित पुलिस सहायता केंद्र के अंदर रखे गैस सिलेंडर ब्लास्ट हो गया। ब्लास्टिंग से लोहे और टीन के बने रुम के परखच्चे उड़ गए और आग लग गई। आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। आग की लपटों को देखकर बस स्टैंड कंपाउंड में खड़ी बसों को ड्राइवर लेकर भागने लगे।घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया।
कुछ दिनों से बंद था सहायता केंद्र
मिली जानकारी के अनुसार कवर्धा बस स्टैंड में आने-जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए पुलिस विभाग की ओर से पुलिस सहायता केंद्र बनाया गया था। कुछ ही दिन पहले सहायता केंद्र के बंद होने के बाद बस स्टैंड में दुकान लगाने वाले रात में अपना समान रखने लगे थे। बस स्टैंड में दिनभर ठेले से खाने-पीने की समान बेचने वाला होटल संचालक भी रात में गैस सिलेंडर और अन्य समानों को छोड़कर जाता था। रोज की तरह मंगलवार और बुधवार की दरम्यानी रात को भी होटल संचालक अपनी दुकान बंद कर समानों को पुलिस सहायता केंद्र में रखकर गया ही था कि कुछ देर बाद ब्लास्ट की आवाज आई और आग की लपटें निकलने लगी। आसपास के लोगों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को बुलाया। मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने आग पर काबू पाने के साथ अंदर रखे अन्य गैस सिलेंडर को बाहर निकालकर सुरक्षित स्थान पर रखा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS