डी पुरंदेश्वरी बोलीं- मैं यहाँ हंटर चलाने नहीं पार्टी के कामों की समीक्षा करने आती हूँ

डी पुरंदेश्वरी बोलीं- मैं यहाँ हंटर चलाने नहीं पार्टी के कामों की समीक्षा करने आती हूँ
X
छत्तीसगढ़ भाजपा प्रभारी डी पुरंदेश्वरी रायपुर पहुँच चुकीं हैं. डी पुरंदेश्वरी भाजपा कार्यसमिति की बैठक में शामिल होंगी. दौरे को लेकर प्रभारी पुरंदेश्वरी ने कहा कि हर साल की तरह इस साल भी बैठक है. बैठक में कुछ बड़े निर्णय लिए जा सकते हैं. पार्टी के सभी विषयों पर चर्चा की जाएगी.

रायपुर. छत्तीसगढ़ भाजपा प्रभारी डी पुरंदेश्वरी रायपुर पहुँच चुकीं हैं. डी पुरंदेश्वरी भाजपा कार्यसमिति की बैठक में शामिल होंगी. दौरे को लेकर प्रभारी पुरंदेश्वरी ने कहा कि हर साल की तरह इस साल भी बैठक है. बैठक में कुछ बड़े निर्णय लिए जा सकते हैं. पार्टी के सभी विषयों पर चर्चा की जाएगी.

कांग्रेस की तरफ से हंटर वाली प्रभारी बुलाए जाने पर कटाक्ष करते हुए डी पुरंदेश्वरी ने कहा कि हंटर चलाने नही कार्यों की समीक्षा के लिए आना होता है. पार्टी में बेहद सक्रिय कार्यकर्ता हैं और लोकतान्त्रिक तरीके से सारे काम होते हैं. हंटर की जरुरत नहीं है. मैं यहाँ हंटर चलाने नहीं पार्टी के कामों की समीक्षा करने आती हूँ.

Tags

Next Story