कांग्रेस नेता का दबंग बेटा गिरफ्तार : डंडे से पीटकर युवक की जान लेने के मामले में शैलेन्द्र सिंह और उसके साथियों पर कसा शिकंजा

कांग्रेस नेता का दबंग बेटा गिरफ्तार : डंडे से पीटकर युवक की जान लेने के मामले में शैलेन्द्र सिंह और उसके साथियों पर कसा शिकंजा
X
डंडे से पीट-पीटकर युवक हत्या करने वाले भरतपुर ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष व नेता रविप्रताप सिंह के बेटे शैलेन्द्र सिंह और उसके साथी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पढ़िए पूरी खबर...

रविकान्त सिंह राजपूत/मनेंद्रगढ़। छत्तीसगढ़ के नए जिले मनेंद्रगढ-चिरमिरी-भरतपुर के जनकपुर में डंडे से पीट-पीटकर युवक की हत्या करने वाले भरतपुर ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष व नेता रविप्रताप सिंह के बेटे शैलेन्द्र सिंह और उसके साथी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मृतक का मरणासन्न स्थिति में एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष रविप्रताप सिंह के बेटे शैलेन्द्र सिंह पर डंडे से सिर पर वार करने का आरोप लगा रहा है। घटना 26 मार्च की बताई जा रही है।

इलाज के दौरान सुमित की मौत

दरअसल, 26 मार्च को मृतक सुमित शर्मा का किसी से बहस हो रहा था, उस बीच ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष के बेटे शैलेन्द्र सिंह उर्फ छोटू वहां पहुंचा। फिर शैलेन्द्र रंगदारी दिखाते हुए सुमित पर डंडे से वार कर दिया। इससे वह लहूलुहान हो गया। इसके बाद जनकपुर के अस्पताल में उसे इलाज के लिए भर्ती कराया गया। इस बीच रविवार को सुमित की तबियत ज्यादा बिगड़ने पर उसे शहडोल के जिला अस्पताल में रिफर किया गया। यहां इलाज के दौरान सुमित की मौत हो गई। देखिए वीडियो-

मुख्य आरोपी समेत दो पहुंचे जेल

इस हत्याकांड के मुख्य आरोपी शैलेन्द्र सिंह और उसके साथी कृष्ण कुमार मिश्रा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।

पूर्व संसदीय सचिव ने गिरफ्तारी नहीं होने पर उग्र प्रदर्शन की दी थी चेतावनी

वहीं आरोपियों के गिरफ्तारी से पहले पूर्व संसदीय सचिव चम्पादेवी पावले आज मृतक सुमित शर्मा के घर पहुंची। यहां से वे मृतक की माँ को लेकर थाने पहुंची। इस दौरान चम्पादेवी पावले ने कहा कि, विधायक गुलाब कमरो के संरक्षण व शह पर शांति का टापू भरतपुर-सोनहत आतंक का गढ़ बन गया है। साथ ही पूर्व संसदीय सचिव ने आरोपियों के गिरफ्तारी नहीं होने पर उग्र प्रदर्शन की चेतावनी दी थी।

परिजनों ने विधायक प्रतिनिधि और उप सरपंच पर लगाए गंभीर आरोप

मृतक सुमित शर्मा के परिजनों और माँ अनुराधा शर्मा ने विधायक प्रतिनिधि और जनकपुर ग्राम पंचायत उप सरपंच अंकुर प्रताप सिंह उर्फ गौरव पर गंभीर आरोप लगाए हैं। मृतक की माँ ने कहा कि विधायक प्रतिनिधि मेरे बेटे की मौत के बाद भी उसे नशेड़ी साबित करने में लगा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने को लेकर भी परिजनों ने सवाल उठाए हैं।

Tags

Next Story