राजधानी में रोज-रोज हत्या : स्कूल में छात्र की पीट-पीटकर हत्या, ब्रिज के नीचे मिली युवक की लाश, शरीर भर चोट ही चोट

राजधानी में रोज-रोज हत्या : स्कूल में छात्र की पीट-पीटकर हत्या, ब्रिज के नीचे मिली युवक की लाश, शरीर भर चोट ही चोट
X
राजधानी में हत्या के अलग-अलग दो मामले सामने आए हैं। पहले में एक छात्र की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है। वहीं दूसरे में ब्रिज के नीचे एक युवक की लाश मिली है। मृतक के शरीर पर चोट के निशान भी है। पढ़िए पूरी खबर...

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में हत्या के अलग-अलग दो मामले सामने आए हैं। पहले में एक छात्र की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है। वहीं दूसरे में ब्रिज के नीचे एक युवक की लाश मिली है। मृतक के शरीर पर चोट के निशान भी है। इससे इलाके में सनसनी फैल गई है।

अपचारी ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर छात्र से की मारपीट

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार खमतराई थाना क्षेत्र के काशीराम शर्मा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में कक्षा 10वीं की पूरक परीक्षा देने आए युवक मोहन सिंह राजपूत निवासी खमतराई से उसी स्कूल में कक्षा 11वीं पढ़ने वाले छात्र (अपचारी) ने इंग्लिस में पूछा कि कौन से स्कूल में पढ़ते हो। इस पर मोहन और अपचारी के बीच विवाद हुआ, जिसमें अपचारी के 3-4 दोस्त भी शामिल हो गए और अपचारी और उसके दोस्तों ने मोहन के साथ हाथ मुक्का से मारपीट कर दिया। इससे मोहन सिंग बेहोश हो गया, जिसे मेकाहारा हास्पिटल भेजा गया। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर ​दिया। मामले में पुलिस ने मुख्य अपचारी को अभिरक्षा में ले लिया है और बाकी छात्रों की तलाश की जा रही है।

ब्रिज के नीचे मिली युवक की लाश

वहीं राजेन्द्र नगर थाना क्षेत्र के पीडब्ल्यूडी ब्रिज के नीचे एक युवक की लाश मिली है। मृतक के हाथ, पैर और चेहरे पर चोट के निशान हैं। युवक के ब्रिज से कूदने की आशंका जताई जा रही है, लेकिन जख्मों को लेकर हत्या की बात भी कही जा रही है। पुलिस ने कहा कि मृतक की पहचान प्रीतम सिंह 26 वर्ष श्याम नगर निवासी के रूप में हुई है। वह आज सुबह करीब 10:30 बजे अपने घर से निकला था। नया बस स्टैंड में उसके जीजा का होटल है, जहां वह काम करता था। डेढ़ महीने पहले ही वह कोलकाता से रायपुर आया था। देखिए वीडियो-



Tags

Next Story