प्रवेश उत्सव में लगाए ठुमके : शिक्षा विभाग के 10 अफसर, कर्मचारियों को नोटिस जारी

एनिशपुरी गोस्वामी-मोहला। जिला स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव (school entrance ceremony) में ठुमके लगाने वाले शिक्षा विभाग के अधिकारी और शिक्षकों को नोटिस भेजा गया है। नोटिस का जवाब और कार्यवाही तय होने से पहले शिक्षा विभाग का एक और कारनामा सामने आया है, जिसमें अंबागढ़ चौकी स्थित छात्राओं के संवेदनशील आवासीय संस्था कन्या शिक्षा परिसर में पढ़ाई छोड़ कार्यक्रम के नाम पर 21 दिनों तक मासूम छात्राओं को रिहर्सल के नाम पर नचाया गया।

उल्लेखनीय है कि, मानपुर अंबागढ़ चौकी (Manpur Ambagarh Chowki) नवगठित जिले में लगातार शिक्षा जगत को दीमक की तरह खोखला कर रहे अधिकारियों के मूर्खतापूर्ण रवैए और उनके निर्णय के चलते एक से बढ़कर एक कारनामे सामने आ रहे हैं। 26 जुलाई को मोहला विकासखंड के रंगकठेरा में आयोजित जिला स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम के समापन पश्चात जिला नोडल अधिकारी, मोहला मानपुर के विकास खंड शिक्षा अधिकारी, संकुल समन्वयक, व्याख्याता, सहायक शिक्षक और भृत्य का एक साथ लचकदार ठुमके लगाने का वीडियो वायरल हुआ। मामला उजागर होने के बाद कलेक्टर एस जयवर्धन ने तत्काल संज्ञान लेते हुए शिक्षा विभाग के 10 अधिकारी, कर्मचारियों को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है। मामले में कार्रवाई तय हो पाएगी इससे पहले विभाग का एक और दुर्गति सामने आई है। जिसमें रंगकठेरा शाला उत्सव में अतिथियों के स्वागत के लिए 40 किलोमीटर दूर अंबागढ़ चौकी की संवेदनशील आवासीय संस्था कन्या शिक्षा परिसर की मासूम छात्राओं को कार्यक्रम में प्रस्तुतिकरण के नाम पर 21 दिनों तक गीत, संगीत, तथा नाटक का रिहर्सल कराया गया।
Also read: जज्बे को सलाम : सूखती फसल को बचाने नदी की धार को ही मोड़ डाला इन किसानों ने
इन्हें जारी हुआ नोटिस
कार्यक्रम पश्चात इनके कदाचरण को लेकर जिला नोडल अधिकारी उपेंद्र देवांगन, मोहला बीईओ राजेंद्र देवांगन, मानपुर बीईओ ए के कौर, संकुल समन्वयक पीला राम साहू, व्याख्याता किशोर कुमार आनेद्र, व्याख्याता वीरेंद्र पाल लाडेश्वर, व्याख्याता गिरधारी लाल पटेल, सहायक शिक्षिका प्रेमलता शर्मा, सहायक ग्रेट 3 धर्मेंद्र सिंन्हा, भृत्य दिनेश कांरटे, पर तत्काल प्रभाव से जिला प्रशासन ने नोटिस जारी किया है।
शिक्षा रथ और गीत संगीत के लिए चुना गया कन्या शिक्षा परिसर को
जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय द्वारा बाकायदा शिक्षा रथ के निर्माण से लेकर गीत, संगीत, नाटक तैयार करने के लिए एक प्राचार्य, पांच व्याख्याता, दो प्रधान पाठक और एक संगीत शिक्षक की ड्यूटी लगाई गई। इनको जिला नोडल अधिकारी उपेंद्र देवांगन के मार्गदर्शन में कार्य करने का स्पष्ट निर्देश जारी किया गया। जबकि, बालिकाओं के लिए आवासीय संवेदनशील संस्था में प्राचार्य उपेंद्र देवांगन की उपस्थिति में एक बालिका के साथ यहां पदस्थ शिक्षक ने बलात्कार जैसे गंभीर अपराध को अंजाम दिया था जो सलाखों के पीछे है।
बच्चियों का अभ्यास फिर भी महिला शिक्षिका की ड्यूटी नहीं
रंगकठेरा जिला शाला उत्सव कार्यक्रम के लिए कार्यक्रम स्थल से 40 किलोमीटर दूर अंबागढ़ चौकी के कन्या शिक्षा परिसर की बच्चियों से 4, जुलाई से 25 जुलाई तक विभिन्न कार्यक्रम को लेकर रिहर्सल कराया गया। विभाग के आदेश की माने तो 5से 12 जुलाई तक तैयारी पूरा किया जाना था पर जिला प्रवेश उत्सव 26जुलाई को निश्चित होने पर छात्राओ को कन्या शिक्षा परिसर के संगीत हाल में संगीत और नाटक का लगातार रिहर्सल करते हुए शिक्षा रथ को तैयार किया गया, बताया गया कि यहां पदस्थ रहे प्राचार्य व वर्तमान में जिला नोडल अधिकारी उपेंद्र देवांगन के पर्सनल इंटरेस्ट के कारण इस संस्था को चुना गया।
Also read: Independence Day Celebration : छग के तीन बुनकर होंगे विशेष अतिथि
बजते रहे पेटी, तबला, और ढोलक की थाप-
21 दिनों तक बालिकाओं की संस्था कन्या शिक्षा परिसर में पढ़ाई के बजाय कार्यक्रम के नाम पर मासूम छात्राओं को गीत संगीत डांस नाटक का रिहर्सल कराया गया, शिक्षा विभाग के अधिकारियों का इससे भी मन नहीं भरा तो कार्यक्रम पश्चात रंगकठेरा में स्वयं के द्वारा लचकदार ठुमके लगाए गए जिसके लिए 10 अधिकारी कर्मचारी और विभाग के चपरासी को कलेक्टर के निर्देश पर नोटिस जारी की गई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS