तपती गर्मी में दांडी यात्रा : नियमितीकरण की मांग को लेकर पैदल चल पड़े मनरेगा कर्मी, दंतेवाड़ा से पहुंचेंगे रायपुर

कांकेर। छत्तीसगढ़ मनरेगा कर्मी राज्य सरकार को अपना वादा याद दिलाने के लिए तपती गर्मी में हाथों में डंडे लिए 400 किलोमीटर की सफर पर निकल पड़े हैं। दांडी यात्रा के तहत हाथों में तिरंगा लिए सैकड़ों कर्मचारी दंतेवाड़ा से 12 अप्रैल को अपनी यात्रा की शुरुआत कर बुधवार को कांकेर पहुंचे। दंतेवाड़ा से करीब 400 किलोमीटर का पैदल सफर तय कर रायपुर पहुंचेंगे। मनरेगा कर्मी नियमित करने की मांग को लेकर सफेद कपड़े पहने और हाथों में तिरंगा लेकर निकले हैं।
मनरेगा कर्मियों ने इस पद यात्रा का नाम दांडी यात्रा रखा है। कर्मियों ने बताया कि कांग्रेस ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में ये वादा किया था कि जब कांग्रेस की सरकार छत्तीसगढ़ में बनेगी तो 10 दिनों के अंदर अनियमित कर्मचारियों को नियमित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सरकार बने 3 साल का समय बीत चुका है, लेकिन नियमितीकरण को लेकर सरकार किसी तरह की कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रही है। इसी वजह से पूरे प्रदेश के अधिकारी और कर्मचारी 4 अप्रैल से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। पूरे प्रदेश में 15,000 कर्मचारी हड़ताल पर हैं, लेकिन फिर भी सरकार कोई सुध नहीं ले रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS