ट्रेन में संक्रमण का खतरा, रायपुर से गुजरने वाली 4 जोड़ी गाड़ियां रद्द

ट्रेन में संक्रमण का खतरा, रायपुर से गुजरने वाली 4 जोड़ी गाड़ियां रद्द
X
कोविड-19 संक्रमण के रोकथाम के मद्देनजर रायपुर रेल मंडल से होकर चलने वाली मेमू /पैसेंजर स्पेशल ट्रेनों को 30 जून, 2021 तक रद्द कर दिया गया है. इसमें रायपुर-डोंगरगढ़-बिलासपुर एवं छिंदवाड़ा-इतवारी, झारसुगुड़ा और गोंदिया के मध्य चलने वाली 4 जोड़ी मेमू/ पैसेंजर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन रद्द किया गया है. पढ़िए पूरी खबर-

रायपुर. कोरोना संक्रमण की दर भले ही कम हो गयी हो लेकिन खतरा पूरी तरह टला नहीं है. इसलिए कोविड-19 संक्रमण के रोकथाम के मद्देनजर रायपुर रेल मंडल से होकर चलने वाली मेमू /पैसेंजर स्पेशल ट्रेनों को 30 जून, 2021 तक रद्द कर दिया गया है. इसमें रायपुर-डोंगरगढ़-बिलासपुर एवं छिंदवाड़ा-इतवारी, झारसुगुड़ा और गोंदिया के मध्य चलने वाली 4 जोड़ी मेमू/ पैसेंजर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन रद्द किया गया है.

रद्द की गयी ट्रेनें-

गाड़ी संख्या 08119 इतवारी-छिंदवाड़ा और 08120 छिंदवाड़ा-इतवारी दैनिक पैसेंजर स्पेशल 3 जून से 30 जून 2021 तक रद्द रहेगी।

गाड़ी संख्या 08705 रायपुर-डोंगरगढ़ और 08706 डोंगरगढ़-बिलासपुर दैनिक मेमू स्पेशल 03 जून से 30 जून तक रद्द रहेगी।

वहीं गाड़ी संख्या 08709 रायपुर-डोंगरगढ़ दैनिक मेमू स्पेशल 3 जून से 29 जून 2021 तक और गाड़ी संख्या 08710 डोंगरगढ़-रायपुर दैनिक मेमू स्पेशल 04 जून से 30 जून 2021 तक रद्द रहेगी.

इसके साथ ही गाड़ी संख्या 08861 गोंदिया-झारसुगुड़ा मेमू स्पेशल दिनांक 3 से 29 जून, 2021 तक और गाड़ी संख्या 08862 झारसुगुड़ा-गोंदिया मेमू स्पेशल दिनांक 4 से 30 जून, 2021 तक रद्द रहेगी.

Tags

Next Story