खतरनाक बदला : रिश्तेदार युवती की बनाई इंस्टाग्राम पर फेक ID और डालने लगा एडिटेड अश्लील तस्वीरें

खतरनाक बदला : रिश्तेदार युवती की बनाई इंस्टाग्राम पर फेक ID और डालने लगा एडिटेड अश्लील तस्वीरें
X
राजधानी रायपुर से ब्लैकमेलिंग का एक बड़ा मामला सामने आया है। देवेंद्र नगर इलाके में रहने वाली एक लड़की की किसी ने इंस्टाग्राम पर फर्जी ID बनाई और कई अश्लील तस्वीरें पोस्ट की जा रही थीं। खुलासे में ये नाम आया सामने... आगे पढ़िये

रायपुर। रायपुर के देवेंद्र नगर इलाके की एक लड़की पिछले 4 महीनों से बेहद परेशान थी। परेशानी की वजह ये थी कि इंस्टाग्राम पर उसके नाम पर किसी ने एक फर्जी ID बनाई और उसी ID से कई अश्लील तस्वीरें पोस्ट की जा रही थीं। कुछ अश्लील तस्वीरों में युवती के चेहर के साथ भी फोटो पोस्ट किया गया था। युवती ने घर वालों को पूरी बात बताई और देवेंद्र नगर थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी। इस केस की जांच करते-करते पुलिस अब को आरोपी मिल गया है। जिसने इस करतूत को अंजाम दिया था।

सूचना के मुताबिक इस फर्जी ID को बनाकर युवती की अश्लील तस्वीरें पोस्ट करने वाला और कोई नहीं बल्की उसी का दूर का एक रिश्तेदार है। आरोपी युवती के ही खानदान से है। देवेंद्र नगर इलाके में ही रहता है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी का नाम सुरेश कुमार पटेल है। 33 साल का सुरेश मारुती सेल्स नाम की एक कंपनी में काम करता है। उसी ने अपने फोन से युवती की फेक ID बनाई, प्रोफाइल में तस्वीर और नाम युवती का ही इस्तेमाल किया था। जब युवती के कुछ दोस्तों ने अश्लील तस्वीरें देखीं तो ये मामला उजागर हुआ था।

युवक ने कबूला जुर्म

पुलिस ने जब आरोपी से पूछताछ की तो कहने लगा कि मुझे कुछ नहीं पता है। किसी ने इंस्टाग्राम हैक करके आईडी बनाई होगी। पुलिस को ये कहानी झूठी लगी। आरोपी के फोन की जांच की गई तो पता चला कि हैक की बात गलत है, युवक ने खुद ही आईडी बनाकर सारा कांड किया था। युवक ने इसके बाद कबूल किया कि कुछ महीने पहले एक पारिवारिक कार्यक्रम के दौरान युवती से उसकी बहस हो गई थी। कहासुनी में युवती ने सुरेश को डांट दिया था। इसी का बदला लेने के लिए सुरेश ने अपनी ही रिश्तेदार की फेक आईडी बनाकर ये काम किया। लड़की को इस बारे में पता नहीं था, पुलिस की जांच में ही आईडी इस रिश्तेदार द्वारा बनाए जाने की बात सामने आई। आईटी एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए पुलिस आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।

Tags

Next Story