एक्सटॉरशन से खतरनाक सेक्स-टॉरशन, क्लिपिंग के चक्कर में कई रसूखदार डूबे

मनीष बाघ. रायपुर. किसी को डरा-धमकाकर बेजा वसूली के कई किस्से सामने आते रहते हैं, मगर दो पल सुकून की बात कहकर फिर सेक्स का तड़का और अश्लील वीडियो बन जाने की बात कहकर वसूली का खेल किसी को भी चौंका सकता है। छत्तीसगढ़ साइबर पुलिस के पास कुछ ऐसे ही हाईप्रोफाईल केस पहुंचे हैं, जिससे जांच अफसर पूरी तरह चौंक गए हैं। यहां एक्सटॉरशन से ज्यादा सेक्स-टॉरशन में घिरकर कई रसूखदार बर्बाद हुए हैं। इन मामलों में लगभग 50 लाख रुपए चुकाने के बाद भी ब्लैकमेलिंग का शिकार बन रहे और अब पुलिस की मदद लेने गुहार लगाई है।
स्टेट साइबर सेल यूनिट पुलिस मुख्यालय नवा रायपुर में इस तरह के मामले पहुंचे हैं, जहां दो मिनट की बातचीत और अश्लील वीडियो देखने व दिखाने के झांसे में आकर फरियादियों से ब्लैकमेलिंग की गई है। दरभा के एक केस में ब्लैकमेलर ने एक-दो नहीं, बल्कि पंद्रह लाख रुपए तक वसूल कर लिए। इसके बाद एक लाख की और डिमांड की, तब फरियादी ने पुलिस से मदद की गुहार की। स्टेट सेल के पास ऐसे ही और लगभग 14 मामले हैं, जिसमें पुलिस धमकाने वाले फोन नंबरों को ट्रेस करने में लगी हुई है। सेक्स टॉरशन के केस में भरतपुर, राजस्थान से कुछ नंबरों का पता चला है। छग की जांच टीम अब लोकल पुलिस से संपर्क कर आरोपियों को पकड़ने की तैयारी कर रही है।
आसान प्लेटफार्म सोशल ट्रैक
अभी तक सोशल मीडिया का प्लेटफार्म ठगों के लिए बहुत आसान ट्रैक साबित हुआ है। ऐसे लिंक, जहां पर ग्रुप चैटिंग या फिर सोशल एक्टिविटी है, ठग वहीं सारे फ्रेंड्स की जानकारी लेकर ब्लैकमेलिंग करने में लगे हैं। फेक आईडी जनरेट करना आसान है। कई बार फेक फोटो और वीडियो बनाकर भी अवैध उगाही के लिए लोगों को कॉल आ रहे हैं।
सेक्स-टॉरशन इस तरह से
सोशल मीडिया में फेसबुक या फिर वाट्सअप नंबर के जरिए अज्ञात युवती संपर्क करती है। वह वाट्सअप नंबर की डिमांड करती है, जैसे ही नंबर मिलता है, लाइव वीडियो चैट की बात कहकर युवती संपर्क करती है। एक ओर से न्यूड सीन दिखाई देता है, जब बातों में आकर फोनधारक खुद भी इस तरह की हरकत करते हैं, तुरंत उनकी हरकत फुटेज में कैद हो जाती है। एक खास तरह के साॅफ्टवेयर से आपकी ही हरकतें फुटेज में दिखाई देती हैं। इसे वायरल करने की धमकी देकर सेक्स-टॉरशन के रूप में लाखों रुपए मांगे जाते हैं।
दरभा में पंद्रह लाख की उगाही
स्टेट साइबर सेल के पास एक हाईप्रोफाइल केस में दरभा बस्तर में रहने वाले एक युवक से 15 लाख रुपए उगाही किए जाने का मामला सामने आया। अज्ञात फोनधारक युवती ने झांसे में लेकर बाद में धमकी-चमकी शुरू की। घबराकर युवक ने अपनी मां, बहन और परिवार के बाकी सदस्यों के खाते से रकम निकालकर उसके बताए गए अकाउंट में जमा करा दिए। रायपुर, राजनांदगांव, दुर्ग और दूसरे जिलाें के भी करीब 15 लोग पुलिस के संपर्क में हैं, इनसे उगाही का हिसाब 50 लाख के ऊपर है।
डरें नहीं, शिकायत करें
अभी ऐसी शिकायतें बढ़ी हैं, जिसमें अश्लील वीडियो के नाम पर कई लोगों को ब्लैकमेल किया गया है। दरभा के एक केस में ही प्रार्थी से 15 लाख से ज्यादा वसूल किए गए हैं। शिकायत मिलने पर ऐसे मामलों की जांच की जा रही है। इसी पैटर्न पर 14 और केस भी हैं। उगाही करने वालों से डरने की जरूरत नहीं, सीधे शिकायत कर सकते हैं।
- नितीश अग्रवाल, प्रभारी, छग स्टेट साइबर सेल
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS