स्टंटबाजों का अड्डा बना नवा रायपुर : पूरी सड़क पर कर लेते हैं कब्जा, देखिए वीडियो... कितने खतरनाक हैं ये स्टंटबाज..

स्टंटबाजों का अड्डा बना नवा रायपुर : पूरी सड़क पर कर लेते हैं कब्जा, देखिए वीडियो... कितने खतरनाक हैं ये स्टंटबाज..
X
बाइकर्स को न तो प्रशासन का खौफ है और न ही पुलिस का, आप भी इस वीडियो के जरिए देख सकते है कि, कैसे हवा में लहरा-लहरा कर स्ंटटबाजी चल रही है।...पढ़े पूरी खबर

रायपुर- छत्तीसगढ़ में बाइकर्स की स्टंटबाजी का वीडियो लगातार सामने आ रहा है। इन बाइकर्स को न तो प्रशासन का खौफ है और न ही पुलिस का, आप भी इस वीडियो के जरिए देख सकते है कि, कैसे हवा में लहरा-लहरा कर स्ंटटबाजी चल रही है। रायपुर,दुर्ग, भिलाई और महासमुंद समेत कई जिलों में बेखौफ हो चुकें हैं स्टंट करने वाले युवक...इनकी स्टंटबाजी के चक्कर में घूमने आई फैमली को दिक्कतों का सामना करना पड़का है। लेकिन इन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता। यह पूरा मामला नवा रायपुर का है।


बता दें, धमतरी में 3 जून को स्पीड में बाइक चलाने का वीडियो जमकर वायरल हुआ था। जिसकी वजह से बाइक सवार दोनों युवक हादसे का शिकार हो गए थे। यानी आप समझ सकते है कि, जितना खतरा स्टंट करने वाले युवाओं को है। उतना ही उनके आस-पास चल रहे लोगों को भी है।



Tags

Next Story